महाकुंभ में वायरल IIT बाबा ‘अभय सिंह की कहानी: मुस्कुराते चेहरे के पीछे का वह दर्द जो हर मां-बाप के लिए सबक है
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

संन्यास का रास्ता जीवन की कई राहों से होकर गुजरता है! प्रयागराज में सजे महाकुंभ में संन्यासियों से मिलते हुए यह बात आपसे कई बार टकराती है. महाकुंभ में एक बाबा की बड़ी चर्चा है. ये हैं IIT वाले बाबा अभय सिंह. IIT बॉम्बे से पढ़े अभय संन्यास के रास्ते पर क्यों चल पड़े? क्या संन्यासी वेश वाला यह युवक वाकई IIT से पासआउट है? उस IIT से जिसमें दाखिला लेना एक सपना होता है. कई सवाल हैं. NDTV इंडिया से अभय सिंह ने बातों बातों में अपने संन्यास के पीछे का वह दर्द बताया, जिसमें हर मां-बाप के लिए एक सीख छिपी है. एक होनहार बच्चे का दिल मां-बाप के रोज के झगड़े से कैसे दुनिया से उचट गया, अभय की जिंदगी की यह कहानी है.
‘मेरे माता-पिता झगड़ते थे, मैं ट्रॉमा में था’
अभय से जब सवाल किया गया कि क्या उनका घर बसाने का मन नहीं करता है, तो वह थोड़ा खुलते हुए अपनी मेंटल हेल्थ की समस्या के बारे में बताने लगते हैं. अभय ने बताया कि बचपन में कैसे वह घरेलू हिंसा के इतने भयानक दौर से गुजरे हैं कि इसका असर उनके जीवन पर पड़ा. अभय बताते हैं, ‘ मैंने ‘वही सवाल’ करके फिल्म बनाई. बचपन में घरेलू हिंसा की सिचुएशन थी.’ अभय कहते हैं कि मां-बाप को यह यह सोचना चाहिए कि घरेलू हिंसा का बच्चे पर क्या असर पड़ता है. अभय के मुताबिक उसके साथ तो हिंसा नहीं हुई, लेकिन मां-बाप आपस में झगड़ते थे. अभय कहते हैं- इसका असर होता है बच्चे पर.

NDTV से बात करते अभय
‘मैं स्कूल से आने पर सोता और रात में पढ़ता था’
इसके बाद भी आईआईटी कैसे निकाल लिया? इस सवाल पर अभय अपने स्कूली दिनों को याद करते हैं. वह कहते हैं, ‘मैंने साधना की. मैं सोचता था कि मोहमाया में न ही पड़ूं. मैं स्कूल से आने के बाद दिन में सो जाता था. उसके बाद रात 12 बजे उठता था. जब कोई लड़ाई करने वाला नहीं होता था तो मैं पढ़ता. लेकिन मेरे जीवन में यह दर्द इकट्ठा होता चला गया. एक बच्चे के तौर पर आप हेल्पलेस हो जाते हो. आपको पता ही नहीं होता है कि कैसे रिएक्ट किया जाए.तब एक बच्चे की न तो समझ डिवेलप हुई होती है. उसे कुछ समझ नहीं आता कि कैसे रिएक्ट किया जाए’

‘मैं गर्लफ्रेंड से रिश्ता तोड़ दिया’
अभय बताते हैं कि बालमन पर पड़े इस असर ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल डाली. वह कहते हैं इसी डर से उन्होंने शादी नहीं की. वह बताते हैं, ‘मुझे ऐसा लगता था कि ऐसे ही लड़ाई झगड़ा करना है तो इससे अच्छा है कि अकेले ही जियो. अभय बताते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड भी थी. लेकिन उन्हें पता ही नहीं था, कि इसको कैसे निभाया जाए. मैंने एक फिल्म बनाई और मेरी बचपन की सारी यादें फिर ताजा हो गईं. फिर मैंने वह रिश्ता खत्म कर दिया. मैं फिलिंगलेस हो गया था.’
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
2024 में भारत में गिरी NDA सरकार… जुकरबर्ग के ‘महाज्ञान’ पर अश्विनी वैष्णव ने दिया कड़ा जवाब
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
Emergency Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की आजाद को कंगना रनौत की इमरजेंसी की धोबी पछाड़, 3 दिनों में कमाए इतने
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
शपथ लेने के बाद इमोशनल हुए डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया को चूम कर किया खुशी का इजहार
January 21, 2025 | by Deshvidesh News