Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

बिजली के तारों पर Pull-Ups करता नजर आया शख्स, वीडियो देख लोगों की फटी रह गईं आंखें, बोले- मौत से खेल रहा है 

March 2, 2025 | by Deshvidesh News

बिजली के तारों पर Pull-Ups करता नजर आया शख्स, वीडियो देख लोगों की फटी रह गईं आंखें, बोले- मौत से खेल रहा है

Man Pull-Ups On Electric Wires: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वायरल हो रहे इस खतरनाक वीडियो में एक शख्स बिजली के तारों पर पुल-अप्स करता नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह खतरनाक स्टंट उसे जानलेवा जोखिम में डाल सकता था. इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी स्तब्ध रह गए हैं. इंस्टाग्राम पर  वीडियो को @FitnessHaven नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. हालांकि, 2.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका यह वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई जानकारी नहीं है.

इंटरनेट पर यूजर्स का गुस्सा फूटा (dangerous stunt)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, शख्स बिना किसी डर के बिजली के तारों को पकड़कर पुल-अप्स कर रहा है. वीडियो देख चुके लोग इसे मूर्खतापूर्ण और जानलेवा हरकत बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग शख्स की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए लोग अपनी जान क्यों जोखिम में डाल रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, यह बेवकूफी की हद है. तीसरे यूजर ने लिखा, एक गलत मूव और इसकी जान जा सकती थी. चौथे यूजर ने लिखा, ऐसे ही लोग दर्दनाक हादसों का शिकार हो जाते हैं. पांचवें यूजर ने लिखा, यह बहादुरी नहीं, बल्कि पागलपन है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उठे सवाल (Electric Wire Pull Ups)

वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स ने इस तरह के खतरनाक स्टंट्स के बढ़ते चलन पर चिंता जताई है. हालांकि, कुछ यूजर्स को यह भी शक था कि क्या ये तार वास्तव में करंट प्रवाहित कर रहे थे या नहीं. एक यूजर ने सवाल किया, “क्या हम पक्के तौर पर कह सकते हैं कि ये तार एक्टिव थे? अगर हां, तो यह व्यक्ति अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, लोग व्यूज के लिए कुछ भी कर रहे हैं. यह तो पागलपन की हद है. 

ये भी देखें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp