बाल में नारियल तेल लगाने से पहले मिला लीजिए ये 1 पाउडर, बिना हेयर डाई मिलेंगे ब्लैक हेयर
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

Baalon Ko Kala Karne Ka Natural Tarika : बहुत से लोग सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल हेयर डाई (Natural Hair Dye DIY) का सहारा लेते हैं. जिससे बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में आप बालों को काला (Homemade Hair Colour Tips) करने के लिए नैचुरल तरीका अपनाते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है, नारियल तेल में बस एक खास चीज मिलाकर लगाना. ये तरीका न केवल आपके बालों को काला करने में मदद करेगा बल्कि उन्हें मजबूत, घना और शाइनी (Tips To Get Long And Shiny Hair) भी बनाएगा.
इस महीने की धूप से मिलती है सबसे ज्यादा Vitamin D, आप भी लीजिए जान
नारियल तेल का बालों पर असर | Coconut Oil Benefits For Hair
1. नारियल तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये बालों को गहराई तक पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है.
2. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और बालों की जड़ों को पोषण देते हैं.
3. नारियल तेल बालों को मॉइश्चराइज़ करता है, जिससे वे रूखे और बेजान नहीं होते.
लेकिन जब इस तेल में एक खास चीज मिलाई जाती है, तो इसका असर और भी ज़बरदस्त हो जाता है. ये चीज है आंवला. जो बालों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है.
आंवला पाउडर के फायदे | Benefits Of Amla For Hair
1. इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं.
2. आंवले से बाल काले भी होते हैं.
3. आंवला का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से बाल लंबे, घने और काले बनते हैं.
कैसे बनाएं ये नेचुरल हेयर ट्रीटमेंट? Coconut And Amla Powder Mixture
आप इस मिश्रण को घर पर बहुत आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको चाहिए:
– 2 बड़े चम्मच नारियल तेल
– 1 छोटा चम्मच आंवला पाउडर (पाउडर या ताजा आंवला कद्दूकस करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
बनाने की विधि
1. एक छोटे पैन में नारियल तेल लें और इसे हल्का गर्म करें.
2. इसमें आंवला पाउडर डालें और 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें.
3. जब तेल में आंवला अच्छे से मिक्स हो जाए और हल्का भूरा रंग लेने लगे, तो गैस बंद कर दें.
4. तेल को ठंडा होने दें और फिर इसे छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें.
लगाने का तरीका
1. इस तेल को हल्का गुनगुना करें और अपनी उंगलियों से स्कैल्प में अच्छी तरह मसाज करें.
2. तेल को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं.
3. इसे रातभर के लिए छोड़ दें या कम से कम 2 से 3 घंटे तक लगाए रखें.
4. इसके बाद हल्के शैंपू से बाल वॉश कर लीजिए.
इस उपाय को सप्ताह में 2-3 बार अपनाने से कुछ ही हफ्तों में आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले, घने और मजबूत हो सकते हैं.
इस मिश्रण के फायदे | Benefits Of This Combination
- नेचुरल रूप से बालों को काला करता है.
- बिना किसी केमिकल्स के ये उपाय सफेद बालों को काला बनाने में मदद करता है.
- आंवला और नारियल तेल मिलकर बालों की जड़ों को पोषण देते हैं, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं.
- ये मिश्रण स्कैल्प को हेल्दी बनाता है और डैंड्रफ को दूर करता है.
- नियमित रूप से इस तेल का उपयोग करने से बालों में नेचुरल चमक आती है.
- इससे बाल टूटने और झड़ने की समस्या कम होती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
CSIR UGC NET 2024 दिसंबर परीक्षा का शेड्यूल जारी, 28 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी परीक्षा
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का किया ऐलान, जानें किसे-किसे मिला अवॉर्ड
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों का द्वितीय अमृत स्नान शुरू
January 29, 2025 | by Deshvidesh News