वो स्टार किड जो हीरो बनकर हुआ फेल, करिश्मा कपूर से होने वाली थी शादी, आज 49 की उम्र में भी है सिंगल
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

एक एक्टर का सफर काफी अनप्रेडिक्टेबल होता है. कलाकार फिल्मों में हीरो के तौर पर एंट्री कर सकता है लेकिन उसे कैरेक्टर रोल या विलेन के रोल निभाकर सफलता मिलती है. आज हम एक ऐसे ही एक्टर, स्टार किड के बारे में बात करेंगे जिसने अपना सफर लीड एक्टर के तौर पर शुरू किया लेकिन बाद में विलेन बन गया और बॉलीवुड में खूब पॉपुलैरिटी पाई. हम बात कर रहे हैं अक्षय खन्ना की. बॉलीवुड सुपरस्टार विनोद खन्ना के छोटे बेटे अक्षय खन्ना ने अपनी फिल्म हिमालय पुत्र (1997) से शुरुआत की. अक्षय की पहली फिल्म एक बड़ी फ्लॉप रही लेकिन उसी साल उन्होंने ब्लॉकबस्टर बॉर्डर में काम किया और तारीफ बटोरी. इसके बाद अक्षय कई फ्लॉप फिल्मों में नजर आए जिनमें मोहब्बत, डोली सजा के रखना, आ अब लौट चलें और लावारिस शामिल हैं. उन्हें ताल और दिल चाहता है जैसी हिट फिल्मों में देखा गया. हालांकि इन फिल्मों के बावजूद अक्षय को बॉलीवुड में पहचान नहीं मिल पाई.
अक्षय खन्ना विलेन बनकर आए तो जीता दर्शकों का दिल
साल 2002 में अक्षय खन्ना हमराज में लीड विलेन बने. अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में, अक्षय ने लोगों का दिल जीत लिया और अपने किरदार के लिए अवॉर्ड जीते. हमराज के बाद अक्षय ने फिर से हंगामा और हलचल समेत कॉमेडी में कुछ हिट फिल्में दीं. हालांकि 2008 में अक्षय ने रेस में अपने नेगेटिव रोल से फिर से लोगों का दिल जीत लिया. ढिशूम, मॉम, इत्तेफाक और दृश्यम 2 जैसी फिल्मों के साथ अक्षय ने अपने फैन्स को एंटरटेन किया.
अक्षय खन्ना की डेटिंग लाइफ
1990 के दशक के आखिर में अक्षय कथित तौर पर करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे. ऐसी भी खबरें थीं कि करिश्मा के पिता रणधीर कपूर चाहते थे कि उनकी बेटी अक्षय से शादी करे. सीनियर कपूर ने खन्ना के घर शादी का रिश्ता भी भेजा. हालांकि करिश्मा की मां बबीता कपूर इस रिश्ते के खिलाफ थीं. बबीता नहीं चाहती थीं कि वह अपने करियर के चरम पर फिल्में छोड़ें. इस तरह रिश्ता एक बुरे नोट पर खत्म हुआ.
फिलहाल अक्षय खन्ना 49 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. अक्षय खन्ना इस राजनेता को डेट करना चाहते थे. अक्षय ने कथित तौर पर एक बार तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता को डेट करने की इच्छा जताई थी. उस समय वह उनसे 27 साल बड़ी थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय अगली बार छावा में सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाते नजर आएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Republic Day 2025 : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, कही ये बात
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका में रह रहे मुस्लिमों को लेकर कैसा है ट्रंप का रुख? पाकिस्तानी-US बिजनेसमैन ने बताया
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद में पेंट करने की मांग वाली याचिका पर कमेटी का किया गठन
February 27, 2025 | by Deshvidesh News