बच्चों के मुस्कुराते चेहरों को कैमरे में कैद करने के लिए जमीन पर लेट गईं टीचर, वीडियो शूट करने का अंदाज देख छूट जाएगी हंसी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

Teacher Unique Trick Viral: सोशल मीडिया पर रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कुछ वीडियो जहां इमोशनल कर देते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो दिन बना देते हैं. इन वीडियो में सबसे ज्यादा बच्चों से जुड़े वीडियो होते हैं, जो लोग बार-बार लूप में देखना पसंद करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में बिना किसी फिल्टर के मासूम बच्चों की मुस्कानें कैद की गई हैं, जिन्हें देखकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा.
तमिलनाडु की टीचर का अनोखा अंदाज (Teacher makes unique gesture for student)
यह वीडियो तमिलनाडु के एक स्कूल का बताया जा रहा है, जहां एक स्कूल की टीचर ने बच्चों की मुस्कान को एक अलग अंदाज में कैद करने की कोशिश की है. वीडियो की शुरुआत एक प्यारे से कैप्शन के साथ होती है, “सिर्फ इन प्यारी मुस्कानों के लिए.” वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चे और शिक्षक स्कूल की सीढ़ियों पर बैठे होते हैं, जहां एक अन्य टीचर उनका वीडियो शूट करने की तैयारी कर रही होती हैं, लेकिन इस बार तरीका थोड़ा अलग होता है. वह ज़मीन पर लेट जाती हैं और एक अन्य महिला उन्हें धीरे-धीरे खींचती नजर आती हैं, जिससे वीडियो एक अनोखे एंगल से रिकॉर्ड होता है. यह नज़ारा बच्चों के चेहरे पर हंसी बिखेर देता है.
यहां देखें वीडियो
इंटरनेट पर मिल रही ज़बरदस्त प्रतिक्रिया (Happy Children Video)
यह वीडियो पोस्ट होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस कमाल के वीडियो को अब तक 19.4 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने टीचर के इस नए अंदाज की जमकर तारीफ की. एक यूज़र ने लिखा, “इन मासूम मुस्कानों के लिए कुछ भी किया जा सकता है,” तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “यह मुस्कान किसी आशीर्वाद से कम नहीं.” इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि बच्चों की खुशी में ही असली आनंद है और उन्हें खुश देखना ही सबसे बड़ी उपलब्धि हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली में सीएम का सस्पेंस, सरप्राइज देने में माहिर है बीजेपी, जानिए कब-कब चौंकाया
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को किया गया बंद
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार में लखीसराय में चलती ट्रेन में यात्री की गोली मारकर हत्या
January 22, 2025 | by Deshvidesh News