फोटो में दिख रही एक बच्ची हैं मशहूर गीतकार की एक्स वाइफ तो दूसरी है मशहूर एक्ट्रेस, पहचाना क्या?
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया पर आए दिन फिल्मी सितारों की बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. सोशल मीडिया की ही वजह से स्टार्स की बचपन की तस्वीरें आसानी से देखने को मिल रही हैं. नए स्टार्स की बचपन की तस्वीरें पहचानने में तो कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जिन पुराने स्टार्स को बड़ेपन में ही देखा है और फिर उनकी बचपन की तस्वीरें सामने आए जाए तो पहचानना मुश्किल हो जाता है. अब बॉलीवुड में काम कर चुकीं इन दोनों बहनों की बचपन की फोटो सामने आई हैं,. जिन्हें पहचानना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है. कमाल की बात तो यह है कि इन एक्ट्रेस के पति और बच्चे बॉलीवुड में आज भी टॉप का काम कर रहे हैं.
फोटो में दिख रहीं कौन हैं ये बहनें?
दरअसल, तस्वीर में दिख रही यह बहनें कोई और नहीं बल्कि हनी ईरानी और डेजी ईरानी हैं. तस्वीर में दाईं तरफ हनी ईरानी हैं, जो गीतकार जावेद अख्तर की पूर्व पत्नी और फरहान अख्तर व जोया अख्तर की असली मां हैं. जावेद की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस शबाना आजमी हैं. कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्म डायरेक्टर साजिद खान एक्ट्रेस हनी ईरानी की भतीजी-भतीजे हैं. हनी एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ स्क्रीनराइटर भी हैं और बतौर चाइल्ड स्टार कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें ‘चिराग कहां और रोशनी कहां’ व ‘बॉम्बे का चोर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
6 साल की उम्र में हुआ था रेप
वहीं, हनी ईरानी घर की सबसे छोटी लड़की हैं. फोटो में दिख रही पहली बच्ची डेजी ईरानी हैं. हनी और डेजी कुल पांच बहन-भाई हैं. डेजी ने फिल्म राइटर केके शुक्ला से शादी रचाई थी, जो नसीब, सुहाग और खिलाफ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. डेजी बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मों में आईं, और उन्होंने बैंडिस, एक ही रास्ता, नया दौर, हम पंक्षी एक डाल के, जेलर, कैदी नंबर 911 और दो उस्ताद जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं, राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म कटी पतंग में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो डेजी ईरानी का 6 साल की उम्र में उनके ही किसी पहचानने वाले ने रेप किया था और उन्हें बेल्ट से पीटता था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UPSC IFS मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 घोषित, उत्तीर्ण उम्मीदवारों को देना होगा इंटरव्यू, रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
रोजाना दूध में मिलाकर खा लें ये सफेद चीज, फिर जो होगा वो आपने सोचा भी नहीं होगा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
कभी ऐसी दिखती थी अजय देवगन के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस, पहली ही फिल्म ने बना दिया था सुपरस्टार, लेकिन अब खुद हैं…
February 2, 2025 | by Deshvidesh News