रणवीर अलाहबादिया की और बढ़ी मुश्किलें, एनएचआरसी ने लिया यूट्यूबर के खिलाफ संज्ञान
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

अश्लील जोक्स करने पर आलोचनाओं से घिरे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया ने भले ही माफी मांग ली है. इसके बाद भी उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के समक्ष सोशल वर्कर योगेंद्र सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई है. इसे संज्ञान में लेते हुए एनएचआरसी ने यूट्यूब को लेटर लिखा है. एनएचआरसी को सौंपे गए शिकायती लेटर के अनुसार, “ समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में भारतीय समाज में नकारात्मकता, भेदभावपूर्ण मानसिकता, धार्मिक और सांस्कृतिक असहिष्णुता के साथ महिलाओं और बच्चों के प्रति अमर्यादित, अश्लील विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह शो फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर समाज में अश्लीलता, भददे कमेंट्स के साथ गलत संदेश फैलाने का काम कर रहा है, जिससे समाज में गंदी मानसिकता उत्पन्न हो रही है.” यह शो ना केवल भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), पॉक्सो समेत अन्य नियमों का उल्लंघन कर रहा है, बल्कि यह भारतीय संविधान में निहित नैतिकता, धार्मिक स्वतंत्रता, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मौलिक अधिकारों पर भी कुठाराघात है. शो और उसके जजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”
एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बताया, रणवीर अलाहबादिया के विवादित बयान और पोस्ट के बाद आयोग ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है, जो गलती करते हैं, उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए और उसके लिए हमने तमाम विभागों को लेटर लिखा है. उन्होंने कहा, “हमारे पास ये शिकायत आई है कि माता-पिता को लेकर अश्लील कमेंट आई है. हमने मामले को लेकर संज्ञान लिया और कहा कि इस वीडियो को ना केवल हटाएं, बल्कि पुलिस कार्रवाई करें. कोई भी कानून को तोड़ेगा तो उसे सजा मिलेगी.”
‘अश्लील जोक्स’ पर रणवीर अलाहबादिया ने मांगी माफी, बोले- ‘मैं बेहतर होने का वादा करता हूं’. अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए सोमवार को माफी मांगी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए रणवीर अलाहबादिया ने कैप्शन में लिखा, “मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जो भी कहा, वह मुझे नहीं कहना चाहिए था. मैं माफी चाहता हूं.“ शेयर किए गए वीडियो में रणवीर कहते नजर आए, “मेरा शो में किया गया कमेंट गलत था. यह मजाकिया भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है, मैं करता भी नहीं. मैं आप लोगों से सिर्फ माफी मांगने आया हूं. आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं और जाहिर है, मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता.“
रणवीर ने वीडियो में बताया कि उनसे जो भी गलती हुई, उसके लिए वह कोई भी तर्क या वजह बताना नहीं चाहते, उन्हें बस सबसे माफी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, “जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देना चाहता. मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं. व्यक्तिगत रूप से मेरी निर्णय क्षमता में कमी थी. पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं. मैंने जो भी किया, वह गलत था.”
अल्लाहबादिया ने वीडियो में परिवार का हवाला देते हुए आगे कहा, “मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता, जो इस जिम्मेदारी को हल्के में ले और परिवार ऐसी चीज है, जिसका मैं कभी अनादर नहीं करूंगा. इस प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है. इस पूरे अनुभव से मैंने यही सीखा है. मैं बस बेहतर होने का वादा करता हूं. मैंने वीडियो के निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील हिस्से को हटाने के लिए कहा है और अंत में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे आप सभी से माफी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसानियत के तौर पर मुझे माफ कर देंगे.“
रणवीर अलाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, अपूर्वा मखीजा के साथ ही शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज की गई है. अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने पर यह शिकायत दर्ज कराने के साथ कड़ी करवाई की मांग की गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ 2025: ‘सबसे सुंदर साध्वी’ Harsha Richhariya ने दिए Sibling Goals, दिखाया भाई बहन का रिश्ता कैसे बनेगा मजबूत
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
कमजोर हड्डियों को फौलादी बनाने में मददगार है ये सस्ता सा अनाज, फायदे जान आज से ही डाइट में कर लेंगे शामिल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली की ये 12 सीटें क्यों कही जाती हैं सत्ता की ‘चाबी’; आंकड़ों से समझिए
January 21, 2025 | by Deshvidesh News