फिरकी ले रहा मौसम, जानिए कहां घट-बढ़ रहा तापमान, कहां कहां बढ़ा कोहरा
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर भारत के मैदानी इलाके का मौसम लगातार बदल रहा है. कुछ दिनों पहले तक तेज सर्दी से परेशान लोग अब सूरज की तपिश से परेशान हैं. दिन में तेज गर्मी पड़ रही है और हालत ये है कि धूप में घर से निकलना और कुछ दूर चलना भी खलने लगा है. हालांकि मौसम में आए इस बदलाव के बावजूद रातें अभी भी ठंडी हैं. इस मौसम का प्रभाव आपके शरीर पर भी पड़ रहा है और हर वक्त आपका शरीर भी थका-थका सा महसूस कर रहा है. साथ ही यही वो मौसम है, जब आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश के अलग-अलग इलाकों में तापमान में कहीं गिरावट बढ़ोतरी दर्ज की गई तो कहीं पर गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही कई जगहों पर बारिश हुई है तो कुछ जगहों पर कोहरे ने भी लोगों को परेशान किया है. आइये जानते हैं इस बारे में.

कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में 1 से 3 डिग्री तापमान बढ़ा है. ये इलाके हैं…
- दिल्ली
- बिहार
- पश्चिम बंगाल
- झारखंड
- ओडिशा
- उत्तराखंड
- मध्य प्रदेश
- तेलंगाना
- पूर्वी विदर्भ

कहां-कहां हो रही बारिश
- उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम
- असम और मेघालय
- अरुणाचल प्रदेश
- जम्मू क्षेत्र
- हिमाचल प्रदेश
कहां कहां पड़ रहा कोहरा
- गंगीय पश्चिम बंगाल
- उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम
कहां कहां घट रहा तापमान (1 से 3 डिग्री की गिरावट)
- पूर्वी राजस्थान
- गुजरात
- तटीय आंध्र प्रदेश
कहां फिरकी ले रहा मौसम (5 डिग्री से अधिक तापमान की घट-बढ़)
सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा
- जम्मू
- दक्षिण पश्चिम राजस्थान
सामान्य से 3 से 5 डिग्री ज्यादा तापमान
- दिल्ली
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश
- दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश
- गुजरात क्षेत्र
- कच्छ क्षेत्र
- कोंकण
- मध्य महाराष्ट्र
- विदर्भ
- मराठवाड़ा
- उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश
- उत्तरी छत्तीसगढ़
- आंतरिक ओडिशा
- झारखंड
- पश्चिमी बंगाल के कुछ इलाके
न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट
- कोंकण एवं गोवा
- कर्नाटक
- केरल
न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी
- पश्चिमी राजस्थान
न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी
- उत्तर प्रदेश
- मध्य और पूर्वी भारत में
- तेलंगाना
- असम
- मेघालय

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान के क्षेत्र मे देखने को मिल रहा है. इसका असर पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास देखने को मिल रहा है. वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी पश्चिमी मध्य प्रदेश और एक उत्तरी-पूर्वी आसाम में देखने को मिल रहा है. वहीं एक नया पश्चिमी विक्षोभ 19 फरवरी से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से उत्तर पश्मि और मध्य भारत के कई स्थानों में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19 और 20 फरवरी को उत्तर पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है.
राजस्थान में देखने को मिल सकता है असर
मौसम विभाग के मुताबिक, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में कई जगह मंगलवार को बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 18 फरवरी को भरतपुर, जयपुर व बीकानेर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर व जोधपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

देश के इन इलाकों में छा सकता है घना कोहरा
पश्चिमी बंगाल में गंगा के किनारे वाले अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. पश्चिम बंगाल में कल और और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बुधवार तक यह स्थिति रह सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे इसमें इजाफा होगा. इसके अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़ सकता है. वहीं आईएमडी का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों के दौरान देश के अन्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है.

दिल्ली में मौसम का दूसरा सबसे गर्म दिन
दिल्ली में सोमवार मौसम का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. इस मौसम का सबसे गर्म दिन 11 फरवरी को दर्ज किया गया था और उस दिन अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विभाग ने मंगलवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है. साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अगले दशक में देश का सबसे बड़ा बंदरगाह होगा अदाणी का विझिंजम पोर्ट : केरल सरकार
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
सिर्फ 3 फीट चौड़ी जमीन पर तान दिया तीन मंजिला मकान, वीडियो देख लोग बोले- किसने बनाया ये मुजस्समा
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
जलगांव ट्रेन हादसा : कैसे चला पता, कितना खौफनाक था मंजर – वहां सबसे पहले पहुंचे गांववालों ने बताया
January 23, 2025 | by Deshvidesh News