Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

शादी में दूल्हे ने गाया ऐसा गाना, लूट ली महफिल, दुल्हन ही नहीं, जीता हर सुनने वाले का दिल…VIDEO 

February 13, 2025 | by Deshvidesh News

शादी में दूल्हे ने गाया ऐसा गाना, लूट ली महफिल, दुल्हन ही नहीं, जीता हर सुनने वाले का दिल…VIDEO

शादियां चाहे भारत की हो या फिर पाकिस्तान की बिना गाने-बजाने के पूरी नहीं होती. वहीं अगर शादी में दूल्हा खुद गाने लगे तो फिर महफिल जम जाती है. पड़ोसी देश पाकिस्तान से आया एक वीडियो हमारे देश में भी खूब देखा और पसंद किया जा रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी शादी में गाना गाता है और महफिल लूट लेता है. वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरवानी पहने और सिर पर सेहरा बांधे दूल्हा हाथों में गिटार पकड़े, अपनी दुल्हन के लिए खूबसूरत गीत गा रहा है. वह बेहद खूबसूरत अल्फाजों में अपने गाने के जरिए अपने दिल की बात अपनी दुल्हन से कहता है, वो भी पूरी दुनिया के सामने.

दूल्हे ने थामी गिटार और छेड़ा दिल का तार

ये वीडियो सच में बेहद खूबसूरत और प्यारा लगता है. वीडियो में दुल्हन के एक्सप्रेशन्स भी आपका दिल जीत लेंगे. वह चुपचाप बैठी गाने को सुनती है, बीच-बीच में कभी शर्माती तो कभी मुस्कुराती हुई एकटक अपने दूल्हे को निहारती हैं. सफेद शरारा सूट में सजी ये दुल्हन बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.

दूल्हे की आवाज ने किया जादू

वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक लाख 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और लोग कमेंट कर दूल्हे के खूबसूरत आवाज की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह गाना मास्टर पीस है और ये सहर के लिए दिल से गा रहा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, एक आदमी जो अपना वादा पूरा करता है वह अमीर आदमी से बेहतर है. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, खूबसूरत और मेलोडियस आवाज.

 

RELATED POSTS

View all

view all