फिरंगी दूल्हे ‘राजा’ ने अपनी भारतीय दुल्हन को इंप्रेस करने के लिए बिपाशा के गाने पर लगाए ऐसे ठुमके, एक टक देखती रह गईं सालियां
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

Groom dance on Beedi Jalaile with Indian fiancee: शादी हो या फिर कोई और पार्टी फंक्शन डांस के तड़के के बिना सब अधूरा सा लगता है. सही कहते हैं जब बॉलीवुड सॉन्ग की देसी बीट्स बजती है तो भारतीय क्या विदेशी भी थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही फिरंगी दूल्हे ‘राजा’ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिन्हें देखकर यकीनन आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, विदेशी दूल्हे ने अपनी भारतीय दुल्हन को इंप्रेस करने के लिए ऐसा जबरदस्त डांस किया कि, महफिल ही लूट ली.
अमेरिकी दूल्हे का ‘बीड़ी जलाइले’ पर धांसू डांस (foreigner dancing video)
विदेशियों द्वारा बॉलीवुड गानों पर डांस हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनता है. ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें अमेरिकी दूल्हा टारन नोवेल्स (Taran Knowles) अपनी भारतीय मंगेतर ऐश्वर्या देशपांडे (Aishwarya Deshpande) के साथ बॉलीवुड के हिट सॉन्ग ‘बीड़ी जलाइले’ पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. यह वीडियो उनके संगीत समारोह का है, जिसमें टारन ने अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से सबको चौंका दिया. उन्होंने पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर इस गाने पर दमदार परफॉर्मेंस दी, जिसमें उनकी फुट-टैपिंग स्टेप्स और एक परफेक्ट कार्टव्हील ने सबका ध्यान खींच लिया.
यहां देखें वीडियो
भारतीय दुल्हन संग विदेशी दूल्हे का डांस (bollywood songs for wedding)
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गाना शुरू होता है, टारन फर्श पर लेटे हुए एक ड्रंक एक्ट करते हैं, फिर जैसे ही बीट ड्रॉप होती है, वे उठते हैं और अपने हाथ में दुपट्टा लेकर जबरदस्त डांस करने लगते हैं. गाने के महिला वर्स के आते ही दुल्हन ऐश्वर्या भी स्टेज पर उनके साथ जुड़ जाती हैं और दोनों का तालमेल शानदार नजर आता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह हमारे संगीत नाइट का आखिरी परफॉर्मेंस था और टारन ने इसे पूरी तरह से फाड़ दिया. जब मैंने उसे पहली बार बॉलीवुड गानों से परिचित कराया, तो वह हैरान था. उसे यह गाना इतना कैची और एनर्जेटिक लगा कि उसने खुद ही इसका कोरियोग्राफी कर ली और पूरा म्यूजिक वीडियो रीक्रिएट कर दिया. मुझे कहना पड़ेगा….उसने कमाल कर दिया. मैं तो प्रोफेशनल डांसर हूं, लेकिन इसने मेरी ही चमक चुरा ली.”
दूल्हे के डांस वीडियो ने लूट ली महफिल (Dance Performance Viral)
वीडियो देखने के बाद लोगों ने दूल्हे की तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने लिखा, “उसने आपको पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया…पूरा डांस में डूबकर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “यह गाना धमाकेदार है…और आप दोनों ने इसे पूरी तरह से नेल कर दिया.” तीसरे यूजर ने लिखा, “बस अब यही चाहूंगा कि शादी के बाद भी ऐसे डांस सेशंस रोज़ाना हों.”
ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा : ट्रेन में आग की अफवाह सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा; 6 की मौत
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा पर Reels का खुमार, एक के बाद एक वीडियो देख फैंस का रिएक्शन, बोले- खूब अभ्यास मेहनत करो और…
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार में ‘जहरीली शराब’ पीने से 7 लोगों की मौत, घर में छाया मातम; जांच के आदेश
January 19, 2025 | by Deshvidesh News