पटरियों पर लाशें, चारों तरफ खून… कितना भयावह था मंजर? जलगांव ट्रेन हादसे की सुनिए आंखोंदेखी
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम को एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. रेल हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मची थी. रेलवे ट्रैक के आसपास कई लाशें पड़ी थी.
चश्मदीद ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मचा हुआ था. पटरी के आसपास शव पड़े थे. लोग इधर-उधर भाग रहे थे. हादसे 10-15 मिनट के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की.
‘ब्रेक लगा..धुआं उठा..अफवाह उड़ी और सब कूदने लगे..’
महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन हादसे में 12 लोगों की मौत. घायल यात्री से सुनिए ट्रेन के अंदर क्या हुआ था? #maharastra । #trainaccident pic.twitter.com/h8gwEeOsti
— NDTV India (@ndtvindia) January 22, 2025
जलगांव ट्रेन हादसा: चश्मदीद ने क्या बताया?
चश्मदीद यात्री ने बताया कि रास्ते में जाते समय अचानक ट्रेन में ब्रेक लग गई, जिसके बाद कुछ यात्रियों ने आग लगने की सूचना दी. इसने अफरातफरी मचा दी और लोग खिड़की से कूदने लगे या गेट से बाहर भागने लगे. तभी दूसरी ट्रेन आ गई और कई लोग हादसे का शिकार हो गए. इस दुर्घटना में 8-10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि कहां जाएं. 10 मिनट के भीतर ही सहायता के लिए लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बड़ा हादसा : ट्रेन में आग की अफवाह सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा; 12 की मौत
एक स्थानीय पत्रकार ने बताया, ‘मुझे एक स्थानीय व्यक्ति का फ़ोन आया जिसने बताया कि एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई है. घटनास्थल पर एसपी और कई अन्य अधिकारी पहुंच चुके हैं. यह एक अत्यंत गंभीर हादसा है जहां रेलवे ट्रैक पर कई शव बिखरे पड़े हैं और चारों तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा है.
CM ने किया मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद कई लोग ट्रेन से कूद गए, जिन्हें कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंद दिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जलगांव में बहुत दुखद घटना घटी है. कुछ लोगों को ऐसा लगा कि ट्रेन में से धुआं उठ रहा है इसलिए वो ट्रेन से खुद ही कूद गए और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके चलते ये दुर्घटना घटी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
तुमसे मेरा स्पेशल कनेक्ट… PM मोदी ने पॉडकास्ट में शेयर किया शी जिनपिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य तेज
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
बादशाह के गाने को पीछे छोड़ यूट्यूब पर तहलका मचा रहा यो यो हनी सिंह का ये गाना, 18 करोड़ से ज्यादा बार लोगों ने देखा
January 23, 2025 | by Deshvidesh News