जब ऋषि-नीतू कपूर शादी में हो गए थे बेहोश, ब्रैंडी पीकर लेने पड़े 7 फेरे, गिफ्ट में कपल को मिले थे पत्थर-चप्पल
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

ऋषि कपूर और नीतू कपूर हिंदी सिनेमा के हिट और खूबसूरत कपल में से एक थे. अब ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन ऋषि-नीतू के प्यार और इनकी हिट फिल्मों के चर्चे उनके फैंस के बीच आज भी खूब मशहूर हैं. ऋषि और नीतू ने शादी से पहले एक-दूजे को डेट किया था. वहीं, नीतू से पहले ऋषि किसी और एक्ट्रेस पर फिदा थे, लेकिन ऋषि और नीतू ज्यादा नजदीक आए गए और दोनों ने बड़े ही शाही अंदाज से शादी रचाई थी. ऋषि और नीतू की शादी में 5 हजार से ज्यादा गेस्ट आए थे, जिसमें कुछ जेबकतरे भी घुस गए थे. नीतू कपूर ने ऋषि कपूर संग अपनी शादी के शॉकिंग खुलासे शेयर किए थे.
शादी में दोनों हो गए थे बेहोश
नीतू ने साल 2003 में एक इंटरव्यू में शादी से जुड़े मजेदार और शॉकिंग खुलासे किये थे. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी शादी किसी बड़े सपने के सच होने से कम नहीं थी. साथ ही उनकी शादी में बड़ा ड्रामा भी हुआ था. नीतू ने बताया कि उनकी और ऋषि की शादी में स्टार गेस्ट और फैमिली-रिश्तेदार गेस्ट के साथ-साथ कुछ अजनबी लोग भी घुस आए थे. ऋषि और नीतू की शादी में राज कपूर ने कई सिंगर्स को भी गाने के लिए बुलाया था. वहीं, शादी के सबसे मजेदार खुलासे में नीतू ने बताया कि दोनों बेहोश हो गए थे और ब्रैंडी पीकर शादी की थी.
ब्रैंडी पीकर लिए थे सात फेरे
एक्ट्रेस ने खुलासा किया था ऋषि कपूर के घर मेहमानों की भारी भीड़ जुट गई थी और शोर के बीच ऋषि घोड़ी पर चढ़ने से पहले ही बेहोश हो गए थे. खबर मिली की नीतू कपूर भी बेहोश हो गईं. ऋषि और नीतू की शादी 22 जनवरी 1980 को आरके स्टूडियो में हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों ने ब्रैंडी पीकर सात फेरे लिए थे. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि शादी में कई मेहमानों ने महंगे-महंगे गिफ्ट दिए और इसी के साथ शादी में कुछ जेबकतरे भी आए थे, जो तोहफे में पत्थर और चप्पल भरकर दे गये थे. बता दें, ऋषि और नीतू कपूर की शादी खुशी-खुशी हुई और दोनों के दो बच्चे रिद्धिमा और रणबीर कपूर हैं. 30 अप्रैल 2020 में बीमारी के चलते ऋषि कपूर का निधन हो गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM मोदी, ट्रंप और ‘चीन को देख लेंगे’.. टैरिफ से इतर ‘बोनहोमी’ मुलाकात में क्या संदेश नजर आया?
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
BMW और फॉर्च्यूनर से हैदराबाद की सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते दिखे 2 छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखिए VIDEO
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
UP Budget 2025 LIVE: योगी के बजट में यूपी वालों को क्या मिल रहा है गिफ्ट, यहां जानिए हर अपडेट्स
February 20, 2025 | by Deshvidesh News