Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

पीले दांतों को दूध सा चमका देंगी रसोई की ये 6 चीजें, जान लीजिए कमाल के नुस्खे यहां 

February 19, 2025 | by Deshvidesh News

पीले दांतों को दूध सा चमका देंगी रसोई की ये 6 चीजें, जान लीजिए कमाल के नुस्खे यहां

Yellow Teeth Remedies: हम दिनभर कई अनहेल्दी चीजें खाते हैं जिससे हमारे दांतों का रंग पीला पड़ जाता है या मटमैला नजर आने लगता है. जब दांतों पर दाग नजर आने लगते हैं तो ये कई बार हमें असहज महसूस कराता है. किसी के सामने बोलने या हंसने में भी शर्म आती है. कुछ फूड प्रोडक्ट्स दांतों पर दाग बढ़ाने का कारण बनते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो दांतों की सफेदी और चमक बनाए रखने में मदद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी पीले दांतों (Yellow Teeth) से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह दांतों का पीलापन दूर करने में खानपान की ही कुछ चीजें बेहद असरदार साबित होती हैं. इन फूड्स को खाने पर दांतों को चमकदार बनने में मदद मिलती है. साथ ही यहां ऐसे कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) दिए जा रहे हैं जो आपके काम आएंगे.  

किस विटामिन की कमी से होता है जोड़ों में दर्द, जानिए इस दिक्कत से कैसे मिलेगा छुटकारा

पीले दांत साफ करने वाले फूड्स | Foods That Clean Yellow Teeth

सेब 

  • सबसे पहले बात करते हैं सेब की. सेब में नेचुरल एसिडिक एलिमेंट होते हैं.
  • यह मुंह में लार के प्रोडक्शन को बढ़ाता है.
  • यह लार एसिड को न्यूट्रल करने में मदद करता है.
  • इससे दांतों की सफाई हो जाती है.

नट्स से ला सकते हैं चमक

  • बादाम (Almond) स्लाइवा प्रोडक्शन को बढ़ाता है.
  • इससे शरीर खुद सक्षम हो जाता है जिससे मुंह में हमेशा स्लाइवा भरा रहता है.

अनानास से साफ होंगे दांत 

  • एक स्टडी के अनुसार अनानास में ब्रोमेलेन एंजाइम पाया जाता है.
  • यह दांतों की सतह से दाग को हटाने में मदद करता है.
  • इसके आलवा मसूड़ो में सूजन को भी खत्म करता है.

सिट्रस फ्रूट्स 

  • खट्टे-मीठे फल भी दांतों में चमक लाते हैं.
  • संतरा, नींबू, कीवी आदि फलों में स्लाइवा प्रोडक्शन को बढ़ाने की क्षमता होती है.
  • इससे दांत साफ होते हैं.

गाजर से बढ़ सकती है चमक 

  • गाजर (Carrot) नेचुरल टूथब्रश है.
  • यह दांतों में छुपे बैक्टीरिया को हटाता है.
  • गाजर दांतों के बीच में घुसे फूड के बचे हिस्से को साफ करता है.
  • इसलिए गाजर दांतों को क्लीन करने का बहुत अच्छा स्त्रोत है.

स्ट्रॉबेरी 

  • स्ट्रॉबेरी एसिडिक नेचर की होती है.

  • इसमें मेलिक एसिड होता है.
  • यह दांतों में लगे दाग को हटा देता है.
  • इससे दांतों में लगे दाग साफ हो जाते हैं.

ये घरेलू उपाय भी आ सकते हैं काम 

  • बेकिंग सोडा और नींबू: दांतों में चमक लाने के लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा (Baking Soda) और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और हल्के हाथों से ब्रश करें. इसे आप सप्ताह में 1 से 2 बार कर सकते हैं. इस उपाय से भी दांतों में चमक आ सकती है.
  • स्ट्रॉबेरी और नमक: स्ट्रॉबेरी को मैश करके उसमें थोड़ा नमक मिलाकर दांतों पर रगड़ें. इससे आपके दांतों में चमक आएगी.
  • नारियल तेल: 10 से 15 मिनट तक मुंह में नारियल तेल (Coconut Oil) घुमाएं, फिर कुल्ला करें. इससे भी दांत चमक उठेंगे.
  • सही तरीके से ब्रश करें: सुबह और रात को सोने से पहले रोज दो बार ब्रश करें. फ्लोराइड मिला हुआ टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें.
  • माउथवॉश और फ्लॉसिंग – फ्लॉसिंग करने से दांतों के बीच जमा गंदगी और पीलापन कम होता है. एंटी-बैक्टीरियल माउथवॉश का इस्तेमाल करें. आपको दांतों में फर्क नजर आएगा.
  • इन चीजों से बचें – सोया सॉस से दांतों में दाग लग सकते हैं. अधिक मीठा और कोल्ड ड्रिंक्स से दांत जल्दी खराब होते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp