महाकुंभ में ‘वायरल गर्ल’ का हुआ मेकओवर, नए लुक में मोनालिसा को पहचान नहीं पाए लोग, बोले- इसका भी रानू मंडल जैसा हाल होगा
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे दुनिया के सबसे बड़े मेले यानी महाकुंभ में इंदौर से माला बेचने पहुंची एक लड़की जमकर वायरल हो रही है, जिसकी आंखें बेहद खूबसूरत बताई जा रही है. महाकुंभ से एक के बाद एक इस वायरल गर्ल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल गर्ल का नाम मोनालिसा है, जो मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से अपनी फैमिली संग रुद्राक्ष की माला बेचने महाकुंभ में आई है. अब हर किसी का ध्यान इस वायरल गर्ल पर जा रहा है. वहीं, मोनालिसा अब मेला छोड़कर अपने घर चली गई है, जहां एक प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर ने उसका खूबसूरत मेकओवर किया है. अब इस ‘वायरल गर्ल’ के मेकओवर वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहे हैं.
मोनालिसाका मेकओवर (Viral Girl Makeover From Maha Kumbh)
शिप्रा मेकओवर ब्यूटी सैलून ने वायरल गर्ल का मेकओवर किया है. ब्यूटी सैलून के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोनालिसा के मेकओवर के एक नहीं बल्कि कई वीडियो हैं, जिसमें प्रोफेशनल आर्टिस्ट उसका मेकअप करती दिख रही हैं. मोनालिसा के सभी वीडियो पर लाखों में व्यूज और लाइक्स आ रहे हैं. मोनालिसा के मेकओवर पर अब लोग मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग उनके मेकओवर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें कमेंट बॉक्स में ट्रोल कर रहे हैं.
‘इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा’ ( Viral Girl From Maha Kumbh 2025)
मोनालिसा के मेकओवर पर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, ‘हो गया एक्सपेरिमेंट शुरू’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अब यह भी आगे जाकर अपना रंग दिखाएगी’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा’. चौथा लिखता है, ‘मेकअप के चक्कर में अपनी असल खूबसूरती मत खो देना’. कुछ ऐसे भी हैं, जो वायरल गर्ल के मेकओवर की तारीफ कर रहे हैं. इसमें एक यूजर ने लिखा है, ‘अब इसे हीरोइन बनने से कोई नहीं रोक सकता है’. एक और लिखता है, ‘अब तो यह और भी ज्यादा सुंदर लग रही है’.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमान्य विवाह में शामिल महिला को ‘नाजायज पत्नी’ या ‘वफादार रखैल’ कहना द्वेषपूर्ण : सुप्रीम कोर्ट
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
हिंदू पंचांग से शनिवार को पूरा हो रहा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का एक साल, पहली वर्षगांठ पर होगा भव्य आयोजन
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
14 साल का महाराष्ट्र का ये बच्चा है Human Calculator, इतनी सी उम्र में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है ये जीनियस बॉय
February 21, 2025 | by Deshvidesh News