Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

पाकिस्तान की बहू बनने वाली हैं राखी सावंत! इस एक्टर से रचाने जा रही हैं तीसरी शादी ? 

January 29, 2025 | by Deshvidesh News

पाकिस्तान की बहू बनने वाली हैं राखी सावंत! इस एक्टर से रचाने जा रही हैं तीसरी शादी ?

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे कंट्रोवर्शियल हस्तियों में से एक राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर से चर्चा में हैं. दो असफल शादियों के बाद ऐसी खबरें थीं कि राखी प्यार को एक और मौका देने की प्लानिंग बना रही थीं. कहा जा रहा था कि पाकिस्तानी एक्टर-प्रोड्यूसर डोडी खान ने उन्हें प्रपोज किया था. अब राखी ने पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में डोडी के साथ शादी की अफवाहों पर आखिरकार सफाई दी है.

राखी सावंत ने खुलासा किया कि वह फिलहाल पाकिस्तान के लाहौर में हैं. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि वह डोडी खान के शादी के प्रपोजल पर विचार करेंगी और पाकिस्तान की बहू बनने के बारे में सोच रही हैं. राखी सावंत ने कहा, “जी, बिल्कुल सही है. मैं पाकिस्तान, लाहौर आई हूं. हनिया (हनिया आमिर) वहां की सुपरस्टार हैं, हमलोग का कुछ काम है उसके लिए मैं यहां हूं. जब ​​पाकिस्तान में लोगों ने देखा कि मैं वहां पहुंच गई हूं तो डोडी जी तो मेरे काफी टाइम से दोस्त हैं तो उन्हें शादी का प्रपोजल रखा, शादी का ऑफर रखा तो मुझे उनका ऑफर बहुत अच्छा लगा. अभी मैं सोच रही हूं शादी के लिए कि पाकिस्तान की बहू बन जाऊं. अभी मैं सोच रही हूं.”

बता दें डोडी खान ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया था. इस क्लिप में डोडी ने राखी से यह पूछकर सबको चौंका दिया, “बारात लेकर इंडिया आना है या दुबई? लव यू.” इसी वीडियो के बाद से राखी की तीसरी शादी की चर्चा शुरू हो गई. खैर राखी ने कन्फर्म कर दिया है कि प्रपोजल तो असली था लेकिन इस पर उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp