Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

नगर निगम को म‍िलेगा उसका उच‍ित ह‍िस्‍सा, की जाएगी गौशालाओं की मदद :  रेखा गुप्ता 

March 2, 2025 | by Deshvidesh News

नगर निगम को म‍िलेगा उसका उच‍ित ह‍िस्‍सा, की जाएगी गौशालाओं की मदद :  रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल के साथ रविवार को बवाना स्थित गोपाल गोसदन हरेवली गौशाला का दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया. गौशालाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि नगर निगम को उसका उचित हिस्सा मिले. उन्होंने पिछली सरकारों की गलतियों से बचने की शपथ ली.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हम पिछली सरकारों के तरीके का पालन नहीं करेंगे, जिन्होंने नगर निगम को पैसे का उचित हिस्सा नहीं दिया. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि नगर निगम को उसका हिस्सा मिले और गौशालाओं का काम बिना किसी रुकावट के चलता रहे.”

धार्मिक और सांस्कृतिक संरक्षण को दिल्ली सरकार की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा, “आजादी के 70 साल बाद भी हमारा देश बर्बादी की स्थिति में था. हमारे सनातन धर्म में जो पूजनीय था, उसे भी नजरअंदाज किया गया. सभी तीर्थ स्थल, सभी गौशालाएं और हमारे भगवान के प्रति हमारी भक्ति, को किसी न किसी तरह नजरअंदाज क‍िया गया. 2014 के बाद एक नई सुबह आई, जिसने सनातन में आस्था रखने वालों के दिलों में उम्मीद जगाई.”

वहीं भाजपा सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने भी कार्यक्रम में बोलते हुए गौशालाओं के प्रति पूर्ववर्ती सरकार के रुख की आलोचना की.

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि किस तरह दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने अतीत में गौशालाओं के साथ भेदभाव किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से गौशालाओं के लिए आवंटित धनराश‍ि को जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली सरकार की ओर से गौशालाओं को सशक्‍त बनाया जाएगा.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp