‘पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग’ पर प्रियंका चतुर्वेदी ने की पोस्ट, एलन मस्क ने जवाब में कही ये बात
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना पार्टी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग को लेकर एक पोस्ट की. जिस पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन में ये एशियन ग्रूमिंग गैंग ( Asian Gromming Gang) नहीं है, बल्कि पाकिस्तान ग्रूमिंग गैंग (Pak Grooming Gang) है. इसी पर जवाब देते हुए स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि यह सच है.
True
— Elon Musk (@elonmusk) January 8, 2025
प्रियंका ने क्यों जताई आपत्ति
शिवसेना की राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को ब्रिटेन के लेबर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) के उस बयान पर आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि 2008 से 2013 के बीच क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एशियाई ग्रूमिंग गिरोह के खिलाफ पहली बार मुकदमा चलाया था. दरअसल विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने उत्तरी इंग्लैंड में बच्चों के खिलाफ दशकों पुराने यौन अपराधों के लिए एक राष्ट्रीय जांच की मांग उठाई है.
ब्रिटिश पीएम की टिप्पणी पर विवाद
इसी दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा है कि क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रमुख के रूप में ऐसे मामलों की फिर से जांच करवाई जानी चाहिए. तब उन्होंने कहा कि ‘एशियाई ग्रूमिंग गैंग’ शब्द का इस्तेमाल किया. जिसके बाद से उनकी ये टिप्पणी दुनियाभर में चर्चा में आ गई. कीर स्टार्मर का कहना है कि उनका फोकस पहले से की जा रही 7 साल की जांच से जुड़ी सिफारिशों को लागू करना है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्रतीक बब्बर की शादी का इनसाइड वीडियो वायरल, पिता राज बब्बर तो नहीं शामिल हुआ था ये एक्टर!
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
इजरायल में भी, फलस्तीन में भी… 471 दिन बाद घर लौटे वे और आंखों में बहने लगे खुशी के आंसू
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
पंजाब सरकार ने नागेश्वर राव को बनाया नया राज्य सतर्कता ब्यूरो प्रमुख, भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुक्तसर उपायुक्त निलंबित
February 18, 2025 | by Deshvidesh News