Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

शेखों की शाही दावत में अचानक आ धमका चीता, बिन बुलाए मेहमान को देख कांप उठेगा आपका भी कलेजा 

February 26, 2025 | by Deshvidesh News

शेखों की शाही दावत में अचानक आ धमका चीता, बिन बुलाए मेहमान को देख कांप उठेगा आपका भी कलेजा

Sheikhs Enjoying Biryani Feast Then Cheetah Arrived: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक आलीशान दावत की झलक देखने को मिल रही है, जहां शेखों का एक ग्रुप शानदार खाने का आनंद ले रहा है, लेकिन तभी वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो.  

दावत में अचानक पहुंचा चीता (Cheetah Eating Biryani)

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेखों का ग्रुप बेहद शाही अंदाज में बैठकर तरह-तरह के लजीज पकवानों का आनंद ले रहे होते हैं. उनके आसपास बेशकीमती सामान और शाही ठाट-बाट देखने को मिल रहा है, लेकिन तभी वहां अचानक एक चीता आ धमकता है. यह चीता खाने की खुशबू से आकर्षित होकर टेबल के पास आकर भोजन को सूंघने लगता है.  

लोगों ने कुछ इस तरह दिया रिएक्शन (Cheetah At Feast)

इस अप्रत्याशित घटना को देखकर वहां बैठे लोग भी कुछ देर के लिए हैरान रह जाते हैं. हालांकि, वीडियो में देखा जा सकता है कि शेखों में से कोई भी डर नहीं रहा है. ऐसा लगता है कि उन्हें इस तरह के अनुभव की आदत हो चुकी है या फिर वे जंगली जानवरों से घिरे रहने के आदी हैं. कुछ लोग मुस्कुराते हुए इस पल का आनंद लेते नजर आते हैं, तो कुछ अपने फोन से इस नजारे को कैद करने लगते हैं.  

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर मचा तहलका (Cheetah Ka Viral Video)

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे अमीरी की हद बताते हुए कह रहे हैं कि शेखों के शौक भी किसी से कम नहीं होते, तो कुछ इसे जोखिम भरा भी मान रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. यह न सिर्फ शेखों की शानो-शौकत दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे किस हद तक जंगली जानवरों को पालतू बना चुके हैं. हालांकि, यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

क्या शेखों का ये शौक आम बात है? (Dubai Rich Life)

मध्य पूर्व के कई अमीर शेख जंगली जानवरों को पालने और उनके साथ समय बिताने के लिए जाने जाते हैं. कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि ऊंटों और घोड़ों के अलावा शेर, बाघ और चीते भी इन शेखों की संपत्ति का हिस्सा होते हैं.  

ये भी पढ़ें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp