न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में बम की खबर, रोम किया गया डायवर्ट
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान को डायवर्ट कर रोम भेजा गया है. ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार, (विमान में) बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग परिवर्तित किया गया.
अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इसका मार्ग परिवर्तित कर रोम भेज दिया गया.
यह विमान रोम पहुंच चुका है और बताया जा रहा है कि विमान की रोम में पड़ताल की जाएगी. अधिकारियों ने एबीसी न्यूज को बताया कि विमान लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतर गया है.
अपने बयान में एयरलाइन ने कहा कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और हम अपने ग्राहकों को उनकी समझदारी के लिए धन्यवाद देते हैं.
अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर उपलब्ध उड़ान की स्थिति के अनुसार, विमान संख्या एए292 ने 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो हवाई अड्डे पर इसके पहुंचने की उम्मीद है.
सोशल मीडिया पर सामने आए दृश्यों में बोइंग 787-9 विमान को रोम में उतरने से पहले इटली की वायुसेना के विमानों द्वारा घेरे दिखाया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
90 घंटे काम करने के बाद अब मजदूरों को लेकर की टिप्पणी… पढ़ें L&T चेयरमैन के किस बयान की अब हो रही है चर्चा
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
ग्रेटर कैलाश सीट से मिली हार तो समर्थकों के सामने रो पड़े सौरभ भारद्वाज, फिर क्या हुआ देखें वीडियो
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के जत्थे को गाड़ी ने मारी टक्कर, NH74 पर मचा बवाल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News