नोएडा में पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, 2 गिरफ्तार
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस और कार सवार शातिर बदमाश के बीच हुी मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश के दो साथियों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशो के कब्जे से एक एसेन्ट कार, तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस की गोलियों से घायल विजय पुत्र धर्मवीर को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. नोएडा के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस टीम सेक्टर 76 मैट्रो स्टेशन के पास वाहनों चेकिंग कर रही थी. तभी तेज गति से आ रही एसेन्ट कार को रूकने का इशारा किया गया लेकिन वो नहीं रुकी और तेजी से कार को भगाने लगे.
पुलिस ने कार का पीछा कर घेराबंदी की तो कार में सवार लोग कार से उतर कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसकी पहचान सोनू पुत्र कैलाशचन्द के रूप में हुई है. उसके दो साथियों पवन कुमार और रघुवंश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि बदमाशो के कब्जे से एक एसेन्ट कार, तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं. घायल विजय को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी और बरामदगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आप भी नाइट ड्यूटी करते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये समस्याएं
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
सूरज की रोशनी से विटामिन D लेने का सही समय क्या है और धूप में कितनी देर बैठना चाहिए
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
क्या वाकई ढाई किलो का है सनी देओल का हाथ? जाट फिल्म के एक्टर ने किया खुलासा
January 13, 2025 | by Deshvidesh News