कपिल शर्मा शो के इस कॉमेडियन की बीवी के पास हैं 12 पासपोर्ट, दो देशों के बीच रोजाना करती थी सफर, अब खुला राज
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में नजर आने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह हर हफ्ते अपने YouTube वीडियो के साथ इंटरनेट पर छाई रहती हैं. हाल ही में अर्चना और उनके परिवार ने कीकू शारदा (Kiku Sharda) और उनकी पत्नी प्रियंका के साथ एक व्लॉग बनाया. बातचीत के दौरान कीकू शारदा ने बताया कि उनकी पत्नी प्रियंका के पास 12-13 से ज्यादा पासपोर्ट हैं और वह रोजाना सिंगापुर जाती थीं जिससे अर्चना हैरान रह गईं. जब परमीत ने प्रियंका से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह एक लंबा सफर रहा है.
तभी कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने बताया, “जब हमारी नई-नई शादी हुई थी तो मैं उन्हें अपना पासपोर्ट दिखा रहा था और उस पर लगे स्टैम्प दिखा रहा था और मैंने उनसे कहा कि वे अपना पासपोर्ट अपने पास रख लें. उन्होंने 4-5 पासपोर्ट का बंडल निकाला और टेबल पर रख दिया तो मैंने उनसे पूछा कि उनके पास इतने सारे पासपोर्ट क्यों हैं, मैं अपना एक पासपोर्ट दिखा रहा था और यहां उनके पास 5 पासपोर्ट थे. फिर उन्होंने मुझे बताया कि उनके पास 7-8 और पासपोर्ट हैं जो वे अपने घर पर छोड़ आई हैं तो उनके पास कुल 12-13 पासपोर्ट हैं, मैंने उनसे पूछा कि उसने ऐसा क्या किया कि उसे इतने सारे पासपोर्ट की जरूरत है और तब मुझे पता चला कि वह मलेशिया में रह रही थीं क्योंकि उसके पिता वहां काम कर रहे थे और आस-पास बहुत अच्छे स्कूल नहीं थे, इसलिए उसे हर दिन पढ़ाई के लिए सिंगापुर जाना पड़ता था.
प्रियंका ने आगे कहा, “मैं हर दिन ट्रैवल करती थी और 30 मिनट के अंदर स्कूल पहुंच जाती थी.” यह सुनकर अर्चना चौंक गई और कहा कि उसने पहली बार ऐसा कुछ सुना है. कीकू ने यह भी कहा, “जब मैंने यह सुना तो मैं भी चौंक गया.”
काम के मोर्चे पर बात करें तो कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) को आखिरी बार जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म लवयापा में बड़े पर्दे पर देखा गया था. इसके अलावा कीकू अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में भी दिखाई देते हैं. अर्चना की बात करें तो कपिल के शो के अलावा, उन्हें आखिरी बार विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था. इसके बाद वह राजकुमार राव की पहली प्रोडक्शन टोस्टर की शूटिंग कर रही थीं. हालांकि कुछ हफ्ते पहले अर्चना फिल्म के सेट पर घायल हो गईं और तब से ब्रेक पर हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी गई है.
RELATED POSTS
View all