नेपाल के वीडियो को महाकुंंभ का बताकर गलत अफवाह फैला रहे थे कुछ लोग, यूपी पुलिस ने 8 पर किया केस दर्ज
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर कोतवाली महाकुंभ नगर में सात ‘एक्स’ अकाउंट चलाने वाले व्यक्तियों और एक इंस्टाग्राम चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने के लिए सात ‘एक्स’ अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है.
एक्स पर वीडियो पोस्ट कर फैलाई जा रही थी अफवाह
पुलिस के मुताबिक, ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ 2025 यानी मौत का महाकुंभ है जिसमें भगदड़ कांड में एक ही परिवार से तीन लोगों की जान गई और परिजन ‘पोस्टमार्टम हाउस’ से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं.
नेपाल का है वीडियो
इस वीडियो का सत्यापन करने पर यह नेपाल का पाया गया. इस वीडियो की सामग्री का खंडन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया जा चुका है. यह भ्रामक पोस्ट करने वाले सात ‘एक्स’ अकाउंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
टाइगर यादव की आईडी से पोस्ट किया गया था वीडियो
पुलिस के मुताबिक, टाइगर यादव की ‘आईडी’ से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है और जिनकी सांस चल रही है उनकी किडनी को निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित करने की बात एक व्यक्ति द्वारा उक्त वीडियो में कही जा रही है.
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने कहा कि इस प्रकार का भ्रामक वीडियो पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने एवं आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास किया गया. इस वीडियो का संज्ञान लेकर सम्बंधित इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध भी कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ से लेकर ISRO को बधाई देने तक…पीएम मोदी ने 2025 की अपनी पहली मन की बात में क्या-क्या कहा
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
संसद का बजट सत्र LIVE : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण शुरू, पढ़ें हर अपडेट
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान के अटैक के बाद पहली बार दिखे तैमूर और जेह अली खान, पापा को मिलने पहुंचे अस्पताल का वीडियो आया सामने
January 19, 2025 | by Deshvidesh News