जब प्रियंका चोपड़ा ने लगाई थी रणवीर इलाहबादिया की क्लास, परिवार पर पूछे सवाल पर भड़क गई थीं देसी गर्ल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

पॉडकास्टर रणवीर इलाबादिया और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने परिवार की अहमियत पर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने रणवीर जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है को एक पाठ भी पढ़ाया था जिसका एक क्लिप इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक पॉडकास्ट का हिस्सा है जिसमें दोनों ने पर्सनल वैल्यू और जिंदगी के सबक समेत अलग-अलग टॉपिक्स पर चर्चा की.
इस टाइम ऑनलाइन वायरल हो रहे क्लिप में, रणवीर ने प्रियंका से पूछा, “क्या आप अभी भी फैमिली फंक्शन और उस तरह के इवेंट्स में जाती हैं? क्या आप जाती हैं? उसी पॉपुलैरिटी के एंगल की वजह से.” इस पर प्रियंका ने पूछा कि उसका क्या मतलब है, रणवीर ने जवाब दिया, “आप इस तरह की पॉपुलैरिटी के लेवल पर पहुंच गई हैं, मैं इमैजिन नहीं कर सकता.” इस पर प्रियंका ने कहा, “तो? आप कह रहे हैं कि मैं अपने भाई की शादी में बारात में नहीं नाचूंगी?”
जब रणवीर इलाहबादिया ने ‘शायद’ कहा, तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, “शायद नहीं भाई! बेशक. मेरे चचेरे भाई, मेरे भाई… परिवार मेरे लिए सबसे अहम है. मेरी पॉपुलैरिटी मेरे काम का बायप्रोडक्ट है. यह मुझे डिफाइन नहीं करता है. मेरी पॉपुलैरिटी मेरा काम नहीं है. यह मेरे लिए बहुत क्लियर है. मैं अपने काम के लिए पॉपुलर हूं. मैं अपनी जिंदगी अच्छे से चलाने के लिए काम करती हूं और पॉपुलैरिटी इसके साथ आती है. इसलिए यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं कंट्रोल कर सकती हूं. यह कुछ ऐसा है जो मुझ पर थोपा गया है.”
YouTuber रणवीर इलाहबादिया को हाल ही में India’s Got Latent के एक एपिसोड में एक गंदे कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर नाराजगी का सामना करना पड़ा जो दर्शकों को पसंद नहीं आई. लोगों ने न केवल रणवीर की कड़ी निंदा की बल्कि इलाहबादिया और समय रैना के साथ-साथ शो में जज के रूप में दिखाई देने वाले अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई.
12 फरवरी को कॉमेडियन समय रैना ने विवाद पर चुप्पी तोड़ी और शो के सभी वीडियो हटाने का ऐलान किया. यह भी कहा कि अभी जो कुछ भी हो रहा है, वह उनके लिए संभालने से बहुत ज्यादा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Celebrity MasterChef: किसी भी जज ने नहीं चखा उषा ताई का खाना, प्रोमो देख भड़के यूजर्स, बोले- उम्र का लिहाज करते हैं नहीं तो…
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
धागे जैसे पतले हो गए हैं बाल तो आज से ही गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं ये खास पाउडर, ऐसे बढ़ेगे बाल हर कोई पूछेगा सवाल
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
जावेद अली ने किया ममूटी के भांजे अश्कर सौदान और निर्माता केवी अब्दुल नजर की फिल्म बेस्टी का सॉन्ग लॉन्च
January 20, 2025 | by Deshvidesh News