खून से लथपथ, गर्दन पर 30 चोट के निशान…; जब सैफ ने बताई हमले की रात की खौफनाक कहानी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हुए हमले की जब खबर आई तो हर कोई हैरान रह गया था. सबके जेहन में यही सवाल आ रहा था कि जिस जगह सैफ अली खान जैसा सुपरस्टार अपनी पत्नी करीना कपूर और बच्चों संग रहता हो, वहां इतनी सिक्योरिटी में घुसकर भला उन पर हमला करने की हिम्मत कौन करेगा?. सिर्फ इतना ही नहीं जब सैफ हॉस्पिटल से ठीक होकर वापस लौटे तो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे और शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्टर की चोट के जल्दी ठीक होने पर भी सवाल उठाए थे. हालांकि इन सबके बीच सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने कहा था कि उस खौफनाक रात सैफ एक्टिंग नहीं कर रहे थे. संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ की हालत को लेकर शक किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि पीठ में चाकू घुसना और सर्जरी के कुछ समय बाद ही अभिनेता का इतना फिट रहना, कमाल है ना? मंत्री नितेश राणे ने भी सैफ की चोटों को लेकर शक जाहिर किया था. अब इस मामले में सैफ अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग इंटरव्यू में उन सवालों के जवाब दिए है, जिन्हें जवा लोग कई दिनों से खोज रहे थे.
उस रात क्या हुआ?
हमले के बाद अपने पहले इंटरव्यू में, सैफ ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया और अपने बेबाक अंदाज में कई सवालों का जवाब दिया. सैफ ने बताया कि करीना डिनर के लिए बाहर गई हुई थीं, और मुझे सुबह कुछ काम था, इसलिए मैं घर पर ही रहा. वह वापस आईं, हमने बातचीत की और सो गए. थोड़ी देर बाद, घर का नौकर दौड़कर अंदर आया और बोला – ‘एक शख्स घर में घुसा है! जेह के कमरे में एक आदमी चाकू लेकर पैसे मांग रहा है!’ रात के करीब 2 बजे थे, मैं समय थोड़ा गलत बता सकता था, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मैं देखने के लिए अंदर गया. उसके दोनों हाथों में चाकू था और उसने मास्क पहना हुआ था. अचानक कुछ हुआ और मैंने उसे पकड़ लिया. मैं दौड़ा और उसे नीचे खींच लिया, और फिर हमारे बीच फाइट हुई. वह मेरी पीठ पर जितना हो सके उतना जोर से वार कर रहा था. इसी दौरान मुझे लगा कि मुझे चाकू लगा है.
करीना चिल्ला रही थी बच्चे को बाहर निकालो
फिर वह मेरी गर्दन पर वार कर रहा था, और मैं अपने हाथ से उसे रोक रहा था. मेरी हथेली और कलाई और हाथ पर चाकू लगा था. मैंने उससे लड़ाई की, लेकिन कुछ समय बाद मैं इसे संभाल नहीं सका क्योंकि मुझे चाकू लग चुका था. जब ये सब हुआ तब मैं सिर्फ़ नंगे पैर, कुर्ता पायजामा पहने हुए था. और मैं बस यही प्रार्थना कर रहा था कि कोई इस आदमी को इस समय मुझसे दूर कर दे और मेरी घरेलू सहायिका (गीता) ने उसे मुझसे दूर खींच लिया और उसे दूर धकेल दिया. और हम दोनों ने एक तरह से लुढ़ककर दरवाज़ा बंद कर लिया. इस समय मैं खून से लथपथ था, और मेरे दाहिने पैर में कोई सेंसेशन नहीं थी. ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी, लेकिन मुझे उस समय इसका एहसास नहीं हुआ – मुझे लगा कि मेरे पैर में चाकू घोंपा गया है. इस बीच, करीना ने जेह को बाहर निकाला. जब यह लड़ाई चल रही थी, तब जेह को बाहर निकाला गया था. मुझे याद है कि करीना चिल्ला रही थी ‘बच्चे को बाहर निकालो!’
जब तैमूर ने मुझसे पूछा, ‘क्या आप मरने वाले हो?’
जेह इस दौरान सो रहा था? लेकिन जब ये सब हुआ तब वो भी जाग गया था. फिर हम सब ऊपर इकट्ठे हुए. तब तक शख्स भाग चुका था? गीता ने बाहर से दरवाज़ा बंद कर रखा था – इसलिए हमें लगा कि वह अंदर बंद है. लेकिन वह जिस तरह से आया था, उसी तरह से भाग गया. मुझे नहीं लगता कि उसे पता था कि वह कहां है. और हम सब नीचे की ओर चले गए. यह एक फिल्मी सीन था जहां मैं खून से लथपथ था और हमने दीवार से दो सजावटी तलवारें उतारीं. यही तैमूर ने देखा – मैं खून से लथपथ था. हरी, दूसरा घरेलू सहायक जो दो तलवारें पकड़े हुए था उसने साहस दिखाया और हमने कहा चलो उसे पकड़ते हैं. तब करीना ने कहा – ‘नहीं, चलो बाहर निकलते हैं! क्योंकि हमें तुम्हें अस्पताल ले जाना है, और मुझे जेह को यहां से बाहर निकालना है क्योंकि मुझे लगता है कि वह शख्स अभी भी आसपास है, और उनमें से और भी हो सकते हैं तो फिर हम सब नीचे चले गए. मेरी पत्नी करीना ने हरि को मेरे संग भेजा था उस वक्त मुझे भी यही सही लगा और मैंने यह भी सोचा, अगर भगवान न करे, कुछ हो जाए, तो मैं चाहूंगा कि वह वहां हो. इसलिए, मैं और हरी – रिक्शा में अस्पताल गए. रिक्शा वाले ने खून देखा और उसे पता चल गया कि कुछ हुआ है. लेकिन मुझे लगता है कि बच्चे की वजह से, उसने इस पूरे मामले को समझा. उसने देखा कि हम अच्छे लोग हैं. वह बहुत बढ़िया था – उसने शॉर्टकट लिया और मुझे लीलावती पहुंचाया.
क्या तैमूर आपके साथ था?
हां! (हंसते हुए) हम बस इमरजेंसी में चले गए. मैं वहां पहले भी कई बार गया हूं, इसलिए मुझे सब कुछ पता था. उन्हें यह समझने में एक मिनट लगा कि इसमें एक सेलिब्रिटी शामिल है. उन्हें बस एक मिनट लगा यह समझने में कि एक फिल्म स्टार को चाकू मारा गया है. वे एक व्हीलचेयर लेकर आए और मैंने कहा, नहीं, मुझे नहीं लगता कि व्हीलचेयर ठीक रहेगी, इसलिए मुझे एक स्ट्रेचर लाकर दो और मैंने अपने चेहरे की ओर इशारा करते हुए कहा ‘मैं सैफ अली खान हूं. वहां एक डॉक्टर ड्यूटी पर था जो अपने नीले रंग के कपड़े में था और उसने उस वक्त सही फैसला किया. फिर अस्पताल के प्रमुख आए. मैं वास्तव में टॉयलेट जाना चाहता था और उन्होंने कहा, हम आपको एक कैथेटर देंगे. मैंने कहा, नहीं, नहीं, मैं पैदल चलूंगा. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि मैं चल सकता हूं, क्योंकि तब तक उन्होंने मेरी पीठ को देख लिया था. फिर उन्होंने कहा, हमें MRI करवाना होगा. उन्होंने मेरे हाथ, मेरी गर्दन को देखा और कहा कि यह सब कट गया है, लेकिन मुख्य समस्या पीठ है. इसलिए उन्होंने MRI किया, और किसी ने सही फैसला लिया और कहा, चलो एक स्पाइनल न्यूरोसर्जन को बुलाते हैं. डॉ. डांगे (डॉ. नितिन डांगे), जो 2 बजे आराम के लिए गए थे, किसी ने उन्हें फोन किया, और फौरन वे अस्पताल पहुंचे.
1 मिमी चाकू और घुसता तो लकवा मार जाता
चाकू रीढ़ की हड्डी तक पहुंच गया था. यह एक बहुत बड़ा घाव था. रीढ़ की हड्डी से फ्लूड बाहर निकल रहा है, यही वजह है कि पैर में दर्द हो रहा था. बस एक मिलीमीटर चाकू और अंदर गया होता तो लकवा मार सकता था. लेकिन डॉक्टर्स ने कमाल कर दिखाया. यह एक बड़ी सर्जरी थी. इसमें छह घंटे लगे – अकेले रीढ़ की हड्डी में 2.5 घंटे लगे. लगभग 5 घंटे या कुछ और समय तक एनेस्थीसिया का असर मुझ पर रहा. यह अब तक की सबसे लंबी सर्जरी है. शुरू में उन्होंने मुझे कहा – आपकी पीठ में कोई चीज है, और हमें उसे निकालने की ज़रूरत है. मैं चल सकता था और सब कुछ कर सकता था. इसलिए मुझे नहीं लगा कि यह बहुत गंभीर है. फिर बाद में, डॉक्टर ने मुझे धीरे-धीरे इस बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘सुनो, रीढ़ की हड्डी फ्लूड निकला है. यह एक चमत्कार है कि मेरे हाथ और मेरी उंगलियां ठीक से काम कर रही हैं. मेरी गर्दन पर 30 सबसे भयानक निशान हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि वह मेरी कैरोटिड धमनी और गले की नस को कैसे चूक गया. किसी की गर्दन को उस तरह से काटना संभव नहीं है जिस तरह से मेरी गर्दन काटी गई है. मुझे इसे तोड़-मरोड़ कर पेश करने की ज़रूरत नहीं है. मेरा मानना है कि यह कोई बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई चोट नहीं है. मेरा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. उसके बाद घूमना, बहुत देर तक खड़े रहना अभी भी दर्दनाक है. दर्द और तकलीफ तो है, लेकिन हर दिन यह ठीक हो रहा हूं और मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा.
बच्चे ठीक हैं, भगवान का शुक्र है. जेह ने मुझे एक प्लास्टिक की तलवार दी है, और कहा है, ‘अगली बार जब चोर आए तो इसे अपने बिस्तर के पास रखना.’ वह कहता है कि गीता ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे बचाया.’ तैमूर मेरी सिक्योरिटी को लेकर थोड़ा चिंतित है. सारा बहुत भावुक थी और इब्राहिम भी बहुत भावुक था. परिवार का एक साथ आना वाकई बहुत अच्छा रहा (हंसते हुए), लेकिन जाहिर तौर पर, सभी के लिए थोड़ा झटका भी लगा.
करीना कैसी हैं? मुंंबई कितना सेफ
वह बहुत अच्छी हैं. बहुत मज़बूत हैं. हालांकि घटना के बाद से सिक्योरिटी को लेकर थोड़ी हिली हुई और चिंतित हैं और चाहती हैं कि ऐसा कुछ फिर न हो. मैंने कभी सुरक्षा में विश्वास नहीं किया. मैं इसे नहीं चाहता. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक बुरा सपना होगा. और मैं अब भी नहीं घूमूंगा, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह मुझ पर हमला है. मैं किसी खतरे में नहीं हूं. हममें से कोई भी किसी तरह के खतरे में नहीं है. यह एक गलती थी जो हुई, मुझे लगता है कि एक आदमी नाली के पाइप पर चढ़ गया और हमारे घर में घुस आया. मुझे नहीं लगता कि वह जानता था कि यह किसका घर है. इस मामले में पुलिस ने शानदार काम किया है. मैं मुंबई में बहुत सुरक्षित महसूस करता हूं मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित शहर है, लेकिन हां, हम इस तरह की चीज़ों के बारे में सुनते हैं. दुनिया के हर दूसरे स्थान की तरह, चाहे वह न्यूयॉर्क हो या लंदन या पेरिस, आपको दरवाज़े ठीक से बंद करने होते हैं और आपको खिड़कियां बंद करनी होती हैं. आप भाग्य को नहीं आजमा सकते. आप सामान खुला नहीं छोड़ सकते. मेरा मतलब है, यह स्विट्जरलैंड का कोई गांव नहीं है.
तैमूर ने कहा कि उसे माफ़ कर देना चाहिए क्योंकि उसे लगता था कि वह भूखा था. मुझे भी लगता है कि मैं उसे माफ़ कर देता. मुझे उसके लिए बुरा लगता है, लेकिन उसने मुझे मारने की कोशिश की (हंसते हुए). यहीं से मुझे उसके लिए बुरा लगना बंद हो गया. मैं समझता हूं कि उसने ऐसा क्यों किया. लेकिन उसने हद पार कर दी. मैं समाज को दोष नहीं देता और मैं पुलिस या मुंबई या किसी और को दोष नहीं देता. मैं उस इलाके को ठीक से बंद न करने के लिए खुद को दोषी मानता हूं. लेकिन मुझे विश्वास नहीं था कि ऐसा होगा. मुझे विश्वास नहीं था कि हमारे साथ इस तरह की घटना होगी. जब हम लड़ रहे थे, तो मैंने अपने नंगे हाथ से उसके सिर के पीछे जितना हो सके उतना ज़ोर से मारा. यह आदमी मुझे मार डालेगा.
अस्पताल पहुंचने में दो घंटे क्यों लगे?
बिल्कुल नहीं. मैं नीचे गया और बाहर निकल गया. रिक्शा मैं अस्पताल जा रहा था, और फिर ये लोग करिश्मा के घर गए. कोई देरी नहीं हुई और सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं – अरे, इतने अमीर लोग, रात में घर पर कोई ड्राइवर नहीं? यहां कोई पूरी रात नहीं रुकता. हर किसी के पास जाने के लिए घर है. हमारे घर में कुछ लोग रहते हैं, लेकिन ड्राइवर नहीं. जब तक आप रात में बाहर नहीं जा रहे हों या कुछ ज़रूरी न हो, तब आप उन्हें गाड़ी में ही रहने के लिए कहते हैं. अगर मुझे चाबियां मिल जातीं तो मैं गाड़ी चलाता. लेकिन मुझे नहीं मिलीं. मुझे शायद अपनी पीठ ज़्यादा नहीं हिलानी चाहिए थी. मैं गाड़ी चलाता. मैं पूरी तरह से होश में था. और आप ड्राइवर को सुबह 3 बजे नहीं बुला सकते थे? लेकिन वह आने में समय ले सकता था, ना? मुझे पता था कि मुझे जल्द ही अस्पताल जाना है. ‘क्या वह एक्टिंग कर रहे थे?’ ‘बकवास’ मुझे लगता है कि इस तरह की किसी चीज़ पर सभी तरह की प्रतिक्रियाएं आती है. कुछ लोग इसका मज़ाक उड़ाएंगे. कुछ लोग इस पर विश्वास नहीं करेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या है Blokette fashion? Gen Z की बन रहा है पहली पसंद
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
यूपी : लिफ्ट देने के बहाने युवक ने दोस्तों संग नाबालिग से किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: दिल्ली-NCR में सभी वाहनों पर अनिवार्य होगा ईंधन स्टीकर
January 29, 2025 | by Deshvidesh News