अगर BJP चुनाव जीतती है, तो दिल्ली जाम और प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी: दिल्लीवालों से नितिन गडकरी का वादा
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर दिल्ली में पांच फरवरी को होनेवाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है तो पांच साल के भीतर राष्ट्रीय राजधानी यातायात जाम और वायु प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी. गडकरी ने ‘डबल इंजन’ सरकार के लाभों पर जोर देते हुए कहा, ‘‘अगर केंद्र में मोदी सरकार और दिल्ली में भाजपा सरकार होगी तो राजधानी की प्रगति बुलेट ट्रेन की तरह 10 गुना तेज हो जाएगी.” भाजपा के वरिष्ठ नेता ने नांगलोई जाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली को वायु प्रदूषण, यातायात भीड़भाड़ और कचरा प्रबंधन जैसी समस्याओं से मुक्त कराने का वादा किया.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको वचन देता हूं. यदि आप दिल्ली सरकार में भाजपा का इंजन लगाएंगे तो हम पांच साल के भीतर दिल्ली को यातायात जाम और वायु प्रदूषण से मुक्त कर देंगे. मैं यह वादा करता हूं.” गडकरी ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी के पानी और प्रदूषण संकट को दूर करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों पर आपने भरोसा किया उन्होंने न तो पीने के पानी की परवाह की और न ही यमुना के शुद्धिकरण की बात की.’ बता दें दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बस सेवा बंद होने के बाद फिर गरमाया माहौल, जानिए महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद की पूरी कहानी
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में अघोरी बाबा कालपुरुष की भविष्यवाणी ने चौंका दिया भक्तों को, होने वाला है बड़ा बदलाव
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे लोग, तभी छत के सीलिंग फैन से निकली अजीबोगरीब चीज, देख कस्टमर्स की निकल गईं चीखें
January 22, 2025 | by Deshvidesh News