महाकुंभ में देर रात तक चलेगा श्रद्धालुओं का स्नान, प्रयागराज में बढ़ाई गई सुरक्षा : एडीजी भानु भास्कर
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इतना ही नहीं, प्रयागराज पहुंचने वाले यात्रियों की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बीच, एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने महाकुंभ में यात्रियों को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी दी.
एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी है, वह दुखद है. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जिस वजह से दिल्ली से चली ट्रेनें काफी देरी से प्रयागराज पहुंची हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर देर रात तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्नान चलेगा. इसको देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का भी समय बढ़ाया गया है, ताकि यहां आने वाला हर श्रद्धालु संगम में स्नान कर सके.”
उन्होंने बताया, “महाकुंभ में खोए हुए यात्रियों के लिए खोया पाया केंद्र बनाया गया है. हर थाने में खोए हुए यात्रियों की रिपोर्ट लिखी जाती है. पुलिस द्वारा रोजाना बड़ी संख्या में खोए हुए लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम भी किया जा रहा है.”
एडीजी ने कहा कि प्रयागराज से सटे जितने भी बॉर्डर हैं, वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली की घटना के बाद बॉर्डर वाले एरिया में खास ध्यान रखा जा रहा है. पिछले सप्ताह की तुलना में इस बार ज्यादा भीड़ बढ़ी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने ट्रेनों के रद्द होने की खबरों से इनकार करते हुए कहा कि नई दिल्ली में हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. साथ ही बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची, इसी दौरान यह दुखद घटना हो गई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Maha Shivratri 2025: 26 या 25 फरवरी कब है महाशिवरात्रि? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और भोग रेसिपी
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
गर्मियों के लिए लताश रहे हैं Oversized Top, तो 202 रुपए में Myntra कर रहा आपकी इच्छा पूरी
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
विवाहित बेटी के घर पानी पिएं या नहीं, जानिए प्रेमानंद महाराज की सलाह
January 28, 2025 | by Deshvidesh News