नमो नमो… गाने पर छोटी बच्ची के अद्भुत डांस से मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video देख आपके मन को भी मिलेगा सुकून
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

Little Girl Adorable Dance: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ‘नमो नमो’ गाने पर एक छोटी लड़की के मनमोहक डांस ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @barkat.arora द्वारा शेयर किया गया है – जो अपने अद्बत डांस टैलेंट के लिए जानी जाती हैं.
लाल टॉप के साथ एक सुंदर लंबी स्कर्ट पहने हुए, बरकत अरोड़ा को गले में ‘रुद्राक्ष’ की माला पहने देखा गया, जो गाने के सार के अनुरूप थी. दो अन्य डांसर्स साथियों के साथ, उन्हें परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले हाथ जोड़े हुए देखा गया. इसके बाद, वह डांस शुरु करती है और जमीन पर बैठ जाती है, और ‘जलाभिषेक’ करने का एक्ट करती है – जो भगवान शिव की पूजा करने के लिए किया जाने वाला एक हिंदू अनुष्ठान है. और यहां से उसका एनर्जेटिक डांस शुरु होता है.
देखें Video:
बेहतरीन डांस स्टेप्स के साथ उनकी मनमोहक अभिव्यक्तियां देखने लायक हैं. लोग छोटी बच्ची के परफॉर्मेंस से मोहित हो गए. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “वास्तव में सुंदर परफॉर्मेंस से हैरान हूं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शानदार’. एक तीसरा शामिल हुआ, “उसके एक्सप्रेशन”, दिल के इमोजी भी शेयर किए. एक ने लिखा- मन को सुकून देने वाला. वैसे इस बच्ची का ये डांस वीडियो आपको कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शायद मैया पार लगा दे…व्हीलचेयर पर पत्नी को महाकुंभ स्नान कराने पहुंचा शख्स, रोते हुए कही ऐसी बात, Video भावुक कर देगा
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
श्रद्धा कपूर ने शादी में खूब उठाया अनलिमिटेड ‘पानी पूरी’ का लुत्फ, पोज देते हुए एक्ट्रेस को निहारते दिखे रुमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी!
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
Breaking LIVE : राजस्थान विधानसभा में आज पेश किया जाएगा बजट
February 19, 2025 | by Deshvidesh News