मेहंदी है रचने वाली गाने पर 23 साल बाद भाई आदर जैन की शादी में करिश्मा कपूर ने किया डांस, चाची नीतू और बहन ने यूं दिया साथ
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

आदर जैन और आलेखा आडवाणी हाल ही में ग्रैंड हिंदू सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे. लेकिन इससे पहले मेहंदी और संगीत सेरेमनी की झलक देखने को मिली, जिसमें कपूर फैमिली और कपल के करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इनमें करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी का नाम भी शामिल है. इसी बीच सोशल मीडिया पर इन्हीं फंक्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चाची नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा के साथ करिश्मा कपूर 23 साल पुराने गाने पर डांस करते हुए दिख रही है.
स्टाइलिस्ट अमृत कौर ने कपूर फैमिली की लेडीज की परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, करिश्मा कपूर, अनीसा मल्होत्रा और दूल्हे की मां रीमा जैन डांस करती हुई नजर आ रही है. क्लिप में करिश्मा की 2001 में रिलीज हुई जुबैदा का गाना मेहंदी रचने वाली सुनाई दे रहा है, जिसे देखकर फैंस भी तारीफ करते हुए नही थक रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने भी रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, नीतू सिंह ने लाइमलाइट ले ली. दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत खूबसूरत परफॉर्मेंस. तीसरे यूजर ने मूवी की तारीफ करते हुए लिखा, ज़ुबैदा अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है जो मैंने देखी है… अच्छी पटकथा, संगीत और बेहतरीन अभिनय प्रतिभा.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि साल 2001 में जुबैदा फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दिवंगत श्याम बेनेगल ने डायरेक्ट किया था. वहीं मनोज बाजपेयी, करिश्मा कपूर, रेखा, रजित कपूर, अमरीश कपूर और सुरेखा सीकरी अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Chhaava box office collection day 11: विक्की कौशल की फिल्म पुष्पा-2 को दे रही टक्कर, क्यों हो रही है ऐसी चर्चा ?
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
केजरीवाल से दोस्ती, राहुल से किनारा; आखिर दिल्ली में ‘INDIA’ के दल क्यों कर रहे AAP को सपोर्ट
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
‘आधी आबादी’ कितनी भारी? दिल्ली चुनाव में क्यों लुभाने में लगी पार्टियां? जानिए किसके ‘पिटारे’ से क्या निकला
January 17, 2025 | by Deshvidesh News