‘पहले खाली था प्लेटफॉर्म, फिर एकाएक…’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में अपनी मां को गंवाने वाले पप्पू गुप्ता ने बताई आंखों देखी
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में अभी तक 18 लोगों की मौत की खबर है. जबकि बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद NDTV की टीम ने नई दिल्ली स्टेशन पहुंच पीड़ित परिजनों से उनकी आपबीती जानने की कोशिश की. बिहार के पप्पू गुप्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बिहार जा रहे थे. जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान वह प्लेटफॉर्म पर ही थे. इस घटना में उनकी माता जी की मौत हो गई है. जबकि परिवार के अन्य लोग सुरक्षित हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में अब तक क्या हुआ…
- नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 16, 15 और 14 पर शनिवार रात हुए हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है.
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई.
- प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मची थी, ऐसे हालात क्यों बने? इसकी जांच हो रही है.
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.
- हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एकाएक इतनी भीड़ आ गई कि उसे नियंत्रित करना नामुमकिन हो गया.
पप्पू गुप्ता ने बताया कि जिस समय वह बिहार की ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर थे उस दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ ज्यादा नहीं थी. लेकिन एकाएक हजारों की संख्या में लोग पता नहीं कहां से प्लेटफॉर्म पर आ पहुंचे. एकाएक बढ़ी भीड़ के कारण ही ये हादसा हुआ है. मेरी आंखों के सामने लोग एक के ऊपर एक चढ़कर आगे बढ़ रहे थे. समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये हो क्या रहा है. कई लोग इसी दौरान नीचे गिर गए थे.

‘डॉक्टर ने बताया कि तुम्हारी मां नहीं रही’
पप्पू गुप्ता ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर हुए हादसे के बाद उनकी मां को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया. उनकी मां की हालत गंभीर थी तो वो भी उनके साथ गए थे. बाद में डॉक्टरों की टीम ने मुझे बताया कि माता जी नहीं रहीं. मेरी वाइफ की भी हालत खराब है. वो इस सदमें से बाहर नहीं आ पा रही हैं कि अब मेरी मां इस दुनिया में नहीं है. जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान हम सब साथ थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
12 मोबाइल, विदेशी सिक्के, बाइक, गहने… बिहार में भिखारी की दौलत देख दंग रह गई पुलिस
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ हमला मामला: आरोपी शरीफूल खोलेगा और कई राज! मुंबई पुलिस आज कोर्ट से और रिमांड मांगने की तैयारी में
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया स्वागत
February 13, 2025 | by Deshvidesh News