नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा, मरनेवालों में बिहार के 9, दिल्ली से 8 और हरियाणा से एक, देखें पूरी लिस्ट
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस दर्दनाक हादसे में मरनेवालों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं. मरनेवालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 9 लोग शामिल हैं. वहीं, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का एक शख्स शामिल है. यह घटना शनिवार रात करीब 9 बजकर 30 मिनट के आसपास हुई, जब एकाएक 14, 15 और 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर भीड़ उमड़ पड़ी. हादसे की जांच के आदेश दे दिये गए हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे इनकी गई जान
- सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार
- कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार
- विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार
- नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार
- शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
- पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
- संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा
- पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
- ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, दिल्ली
- रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, दिल्ली
- बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, दिल्ली
- मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई, दिल्ली
- आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार
- पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार, दिल्ली
- शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, दिल्ली
- व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, दिल्ली
- पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार
- ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार
मुआवजे का की घोषणा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान रेलवे ने किया है. इस हादसे में कई लोगों की दम घुटने से भी हालत बिगड़ी. रेलवे पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया कि कुछ प्लेटफॉर्म पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात बेकाबू हो गए.

रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे’
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां कई लोग मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. उन्होंने बताया, ‘रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई. प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई.’
इसे भी पढ़ें:- खाली था प्लेटफॉर्म, फिर एकाएक… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मां को गंवाने वाले पप्पू की आपबीती सुनिए
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शादी में शामिल होने मसूरी आई थीं गुजरात HC की चीफ जस्टिस, चोरी हो गया मोबाइल फोन
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
CBSE बोर्ड परीक्षा में नियमों का किया उल्लंघन तो स्टूडेंट को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम, लग सकता है दो साल का बैन
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, आज से स्टील, एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाएंगे
February 10, 2025 | by Deshvidesh News