धांधली हुई है… BPSC अभ्यार्थियों के समर्थन में उतरे खान सर, सरकार को दे डाली चेतावनी
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार में BPSC परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर खत्म होता नहीं दिख रहा है. अब एक बार फिर अभ्यार्थियों को खान सर का समर्थन मिल चुका है. खान सर अभ्यार्थियों के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने सोमवार को राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर री-एग्जाम कराया गया तो इसका सबसे ज्यादा फायदा सरकार को ही होगा. चुनाव में सरकार को गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा. धांधली हुई है ये सभी को पता है. मैं तो पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की अपील करता हूं.
खान सर ने आगे कहा कि अब सरकार को री-एग्जाम कराना पड़ेगा. ये सरकार के हित में भी है. बहुत बड़े पैमाने पर धांधली हुई है वरना हम लोग यहां नहीं होते. हम लोग कोई गुंडा मवाली नहीं है, इसलिए हमें पुलिस नहीं रोकेगी. बच्चों के लिए जो करना पड़े हम वो करेंगे. सरकार अगर नहीं सुनेगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे ही. हम सिर्फ बच्चों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
RELATED POSTS
View all