लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह को आया पापा का वीडियो कॉल, सिंगर ने तुरंत कॉल उठाकर किया कुछ ऐसा कि….
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

अरिजीत सिंह बॉलीवुड के ऐसे सिंगर हैं जो अपनी आवाज से फैन्स के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. वो अपनी सिंप्लिसिटी के लिए भी खूब पसंद किए जाते हैं. उनकी कॉन्सर्ट में फैन्स की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे शोज में अपने चेहरे पर मुस्कान रख कर अरिजीत सिंह अपने एक एक फैन को खुश करते हैं. उनके फेवरेट सॉन्ग सुनाते हैं और उनसे स्टेज पर रह कर ही अपने अंदाज में इंटरेक्ट भी करते हैं. ऐसे ही एक कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह के फोन पर एक खास कॉल आ गया. उसके बाद सिंगर ने जो किया वो फैन्स का दिल फिर जीत ले गया.
लाइव कॉन्सर्ट में आया फोन
सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह के फैन उनका ये वीडियो खूब वायरल कर रहे हैं. इस वीडियो में अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट दिख रहा है. ये कॉन्सर्ट चंडीगढ़ का बताया जा रहा है. इस कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह एक गाना गा रहे होते हैं. इसी बीच एक वीडियो कॉल आता है. आमतौर पर जब कॉन्सर्ट के बीच ऐसे कॉल आते हैं तो आर्टिस्ट या तो कॉल ड्रॉप कर देता है या फिर गाना रोक देता है. अरिजीत सिंह ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कुछ ऐसा किया कि कॉल पर बात भी हुई और गाना भी नहीं रुका.
इस तरह की बात
असल में ये कॉल अरिजीत सिंह के पापा का था. उन्होंने अपने बेटे को वीडियो कॉल किया था. अरिजीत सिंह ने कॉल रिसीव किया और पापा को कॉन्सर्ट का वीडियो दिखाया. वो गाना गाते रहे और फैन्स की तरफ फोन की स्क्रीन घुमा दी ताकि उनके फादर कॉन्सर्ट का नजारा देख सकें. गाना गाते हुए उन्होंने बीच में कहा, मेरे पापा का फोन था. इसके बाद फिर उन्होंने गाना कंटिन्यू रखा. उनके इस खूबसूरत जेश्चर को देखकर फैन्स फिर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि आपके जज्बात आपकी आवाज जितने ही खूबसूरत हैं. एक फैन ने लिखा कि एक ही दिल अरिजीत सिंह कितनी बार जीतेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM Modi on RSS: मेरे जैसे लाखों लोगों को RSS ने देश के लिए जीने की प्रेरणा दी: PM मोदी
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक पर सलमान खान ने कह डाली ऐसे बात, भतीजे अरहान को दी ये नसीहत
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
डांस हो तो ऐसा…बुजुर्ग महिला ने शादी के फंक्शन में ‘ढोल जगीरो दा’ पर अपने डांस से मचाया तहलका, ऐसे नाची कि देखते रह गए लोग
February 21, 2025 | by Deshvidesh News