दुनिया टॉप 10: देश और दुनिया की दस बेहतरीन खबरों को पढ़ें एक साथ
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

- अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिकी सरकार कार्यदक्षता विभाग ने ‘‘भारत में चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने” के लिए आवंटित 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर सहित व्यय में सिलसिलेवार कटौतियों की घोषणा की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने मस्क को नये सरकारी कार्यदक्षता विभाग का प्रमुख चुना था. शासन में सुधार और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए विभाग ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस कटौती की घोषणा की.
- राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि रूस ने इस हफ्ते यूक्रेन के खिलाफ 1,220 हवाई बम, 850 से अधिक ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलें लॉन्च की हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस युद्ध को जारी रखना चाहता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “रूस को, अपनी वर्तमान स्थिति में, सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए युद्ध की जरुरत है, और वह हर दिन यूक्रेन पर बमबारी करके लड़ाई जारी रखने की अपनी मंशा साबित करता है.”
- यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि उन्होंने यूएस प्रेसिडेंड डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ मिलकर संघर्ष सुलझाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच सहयोग से युद्ध को रोकने और शांति स्थापित करने की उम्मीद जग गई है. जेलेंस्की ने बताया कि दुनिया अब अमेरिका को उस शक्ति के रूप में देख रही है जिसके पास न केवल युद्ध को समाप्त करने की क्षमता है, बल्कि स्थायी शांति सुनिश्चित करने में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
- फ्रांसीसी खिलाड़ी किरियन जैक्वेट ने चेन्नई ओपन 2025 का खिताब जीतने के कुछ ही दिनों बाद दिल्ली ओपन 2025 का एकल खिताब जीतकर अपने शानदार भारतीय वसंत को और आगे बढ़ाया. गैर वरीयता प्राप्त जैक्वेट ने रविवार को डीएलटीए कॉम्प्लेक्स सेंटर कोर्ट में दूसरे वरीय बिली हैरिस को 6-4, 6-2 से हराकर खिताब जीत लिया.
- यूरोपीय नेता यूक्रेन में युद्ध पर आपातकालीन शिखर सम्मेलन के पेरिस में इक्ट्ठा होने वाले हैं. अमेरिका रूस के साथ शांति वार्ता पर आगे बढ़ रहा है जिससे यूरोपीय देश खासे परेशान हैं. यह सम्मलेन ऐसे समय में हो रहा है जब यूरोप और अमेरिका यूक्रेन के मुद्दे पर दूर जा रहे हैं जबकि वाशिंगटन लगातार मॉस्को के साथ संपर्क स्थापित कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर भी इसमें हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा, “यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक पीढ़ी में एक बार आने वाला क्षण है और यह स्पष्ट है कि यूरोप को नाटो में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.
- सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य देशों से पिछले दो दिनों में लगभग 170 पाकिस्तानियों को निर्वासित किया गया है. रविवार को मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी सामने आई है. जियो न्यूज ने आव्रजन सूत्रों के हवाले से बताया कि सऊदी अधिकारियों ने भीख मांगने, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध रूप से रहने, नौकरी से भागने और अनुबंध संबंधी समझौतों का उल्लंघन करने में शामिल 94 पाकिस्तानियों को निर्वासित किया है.
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों व बिम्सटेक पर चर्चा की. विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात हुई. बातचीत हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ बिम्सटेक पर भी केंद्रित थी.”
- महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं. स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन अस्पताल) के चिकित्सकों ने इस्केमिक स्ट्रोक से पीड़ित एक नेपाल निवासी 85 वर्षीय श्रद्धालु की जान बचाने में सफलता पाई. अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ. कमलेश सोनकर और उनकी छह एक्सपर्ट डॉक्टरों की पूरी टीम की तत्परता और कुशल उपचार के चलते 85 वर्षीय रामधनी अब पूरी तरह सुरक्षित हैं.
- पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गयी और 45 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पहली दुर्घटना शनिवार को सिंध के शहीद बेनजीराबाद जिले के काजी अहमद कस्बे के निकट हुई. इस हादसे में एक वैन और ट्रेलर के बीच टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.
- संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 60 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा बोली जाने वाली हिंदी इस वैश्विक संगठन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भाषा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अबूधाबी की जेल में बंद यूपी की शहजादी को फांसी? मां-बाप से लास्ट कॉल के बाद जानें विदेश मंत्रालय से जुड़ा ये बड़ा अपडेट
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
JioHotstar पर रिलीज हुई ‘मैं ऐसा क्यों हूं’ की नई सीरीज, पढ़ें डिटेल्स
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
डॉ रेड्डी, जस्टिस खेहर, कुमुदिनी…जानिए उन शख्सियतों को जिन्हें पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा
January 26, 2025 | by Deshvidesh News