अरेंज मैरिज वाला प्यार… पति को इंप्रेस करने के लिए पत्नी ने Valentine Day पर खाने में बनाया ‘वैलेंटाइन एडिशन पराठा’
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

आज वैलेंटाइन डे यानी प्यार के इज़हार का दिन है. इस दिन लोग अपने पार्टनर से या फिर जिसको वो पसंद करते हैं उससे अपने प्यार का इज़हार करते हैं. इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए लोग अपने साथी को स्पेशल गिफ्ट देते हैं या फिर कुछ ऐसा करते हैं, जिससे उसके पार्टनर को खुशी मिले. सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग अपने प्यार का इज़हार करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते दिख रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्नी अपने पति को प्यार भरा सरप्राइज देती नज़र आ रही है. पत्नी का अपने प्यार को जताने का तरीका काफी अनोखा है, जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
हमेशा ये हम ये सुनते आ रहे हैं कि पति का दिल स्वादिष्ट खाना बनाकर जीता जा सकता है. तो शायद अपने प्यार का इज़हार करने के लिए इस महिला ने कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया. उसने अपने पति के लिए खाने में ‘वेलेंटाइन एडिशन पराठा’ बनाया और उसे प्लेट में सजाकर पति को सरप्राइज किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देखें Video:
इंस्टाग्राम पर यशवंत जैन द्वारा शेयर की गई क्लिप में एक प्लेट दिखाई गई है जिसमें सब्जी के साथ दो परांठे परोसे गए हैं. लेकिन ये सिर्फ पराठा नहीं था – एक चुकंदर का बना पराठा था जिसका रंग गुलाबी था, जबकि दूसरा सुनहरे-भूरे रंग का था. स्पेशल टच? दोनों पराठों के बीच में छोटे दिल के आकार का पैच जुड़ा हुआ था.
वीडियो में कैप्शन में लिखा है, “वेलेंटाइन सिल्क, नहीं. यह वेलेंटाइन रोटी है,” जैसा कि यशवंत ने मज़े लेते हुए कहा, “वे कहते हैं कि अरेंज मैरिज डरावनी होती है.” सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत प्रतिक्रिया ज़ाहिर की, और ज्यादातर लोग इससे काफी इंप्रेस हुए. एक यूजर ने इसे बयां करते हुए कहा, ‘भाई जिंदगी में जीत गया.’ एक यूजर ने कहा, “इसे बहुत प्यार से बनाया होगा,” जबकि दूसरे ने कहा, “यह प्रयास ही मायने रखता है.” बताइए आपको कैसा लगा ये आइडिया? और साथ ये भी बताइए की वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए आप क्या करने वाले हैं?
ये Video भी देखें:
RELATED POSTS
View all