Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दिल्ली विधानसभा में 27 फरवरी को डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, मोहन सिंह बिष्ट संभालेंगे पद 

February 26, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा में 27 फरवरी को डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, मोहन सिंह बिष्ट संभालेंगे पद

दिल्ली में बीजेपी ने डिप्टी स्पीकर का नाम तय कर लिया है. इसके लिए विधायक मोहन सिंह बिष्ट को चुना गया है. विधानसभा में 27 फरवरी को डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा. सीएम रेखा गुप्ता उनके नाम का प्रस्ताव विधानसभा में पेश करेंगी. 27 फ़रवरी को सुबह 11 बजे मोहन सिंह बिष्ट डिप्टी स्पीकर का पद संभालेंगे. 

बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद से बीजेपी के विधायक हैं और विधानसभा में सबसे सीनियर सदस्य भी हैं. सोमवार को स्पीकर पद के लिए विजेंद्र गुप्ता को चुना गया था. अब डिप्टी स्पीकर पद के लिए मोहन सिंह बिष्ट को चुना गया है.

मोहन सिंह बिष्ट के बारे में जानिए

  • मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली की राजनीति में अनुभवी नेता माने जाते हैं. 
  • विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुस्तफाबाद से जीत हासिल की है.
  • मोहन सिंह बिष्ट पहली बार 1998 में करावल नगर से विधायक चुने गए थे.
  • साल 2015 तक वह इस सीट से विधायक रहे.
  • 2015 में वह आप के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कपिल मिश्रा से हार गए थे.
  • साल 2020 में बिष्ट ने आप के दुर्गेश पाठक को हराकर करावल नगर पर दोबारा कब्ज़ा कर लिया.
  • इस चुनाव बीजेपी ने करावल नगर से उनका टिकट काट दिया था.
  • बीजेपी ने सीट बदलकर मुस्तफाबाद से उनको उम्मीदवार बनाया था.

दिल्ली दंगों के दौरान विवादों में रहे मोहन सिंह बिष्ट

मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली की वह विधानसभा सीट (मुस्तफाबाद) पर जीत हासिल की है, जहां 39.5% मुस्लिम आबादी है. यहां पर AIMIM ने AAP के पूर्व पार्षद और 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा था.  उत्तर पूर्वी दिल्ली का मुस्तफाबाद 2020 के दंगों के समय सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल था. इस दौरान करीब 53 लोगों की जान गई थी. इसी दंगे के दौरान मोहन सिंह बिष्ट भी विवादों में आ गए थे. एक महिला ने उन पर दंगों के समय भीड़ का नेतृत्व करने और उसकी दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया था. हालांकि, उनके खिलाफ कोई आरोप दायर नहीं किया गया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp