इंदिरा गांधी के साथ दिख रही यह प्रभावशाली महिला हैं उनकी पक्की सहेली, बेटा कहलाता है बॉलीवुड का शहंशाह, क्या आपने पहचाना ?
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

फोटो में दिख रही यह खूबसूरत महिला इंदिरा गांधी की पक्की सहेली थी. इंदिरा गांधी के परिवार के बेहद करीब थी और पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ इंदिरा गांधी इनसे जरुर सलाह लेती थी. कहा जाता है कि इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी और सोनिया की शादी में भी इनका बड़ा रोल था. दरअसल सोनिया शादी के दौरान इन्ही के पास रह रही थी. यह महिला काफी पढ़ी लिखी और एक जाने माने कवि की पत्नी थीं. यही नहीं इनके बेटे ने बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज किया.
आपने अब तक इन्हें नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें यह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन हैं.वहीं हिंदी के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी हैं. तेजी बच्चन को एक समाज सेविका और मनोविज्ञान प्रोफेसर के तौर पर भी जाना जाता है. 12 अगस्त 1914 में जन्मी तेजी बच्चन 2007 में 93 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.
तेजी बच्चन का असली नाम तेजवंत कौर सूरी था. उनका जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब में हुआ था. तेजी बच्चन बचपन से तेज थी और साहित्य में उन्हें रुचि थी. उन्होंने मनोविज्ञान की शिक्षा हासिल की और बाद में खूब चंद डिग्री कॉलेज, लाहौर में मनोविज्ञान पढ़ाना शुरू किया. जब तेजी बच्चन लाहौर के डिग्री कॉलेज में पढ़ाती थीं, तब उनकी मुलाकात इलाहाबाद विवि में अंग्रेजी पढ़ाने वाले प्रोफेसर हरिवंश राय बच्चन से हुई. बाद में साल 1941 में दोनों ने इलाहाबाद में शादी कर ली. दोनों के दो बेटे हुए, अमिताभ और अजिताभ. अमिताभ एक्टर हैं तो अजिताभ बच्चन बिजनेसमैन हैं.
बता दें कि तेजी बच्चन और इंदिरा गांधी की दोस्ती के कारण दोनों परिवार बेहद करीब था और अमिताभ और राजीव गांधी में भी अच्छी दोस्ती थी. राजीव गांधी की शादी की सारी रश्मों में तेजी ने साथ निभाया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं, स्थिति नियंत्रण में : महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट पर प्रयागराज पुलिस
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
शेख हसीना का प्रत्यर्पण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की प्राथमिकता: प्रवक्ता
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहली बार स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, वीडियो देख फैंस बोले- ब्यूटीफुल कपल
March 2, 2025 | by Deshvidesh News