दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा गर्मी का सितम, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया था. कभी बादल तो कभी कड़ी धूप. दिन भर मौसम तेज हवाओं के साथ अजीब रंग दिखाता रहा. बारिश की वजह से तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट रही. लेकिन शुक्रवार को फिर से ऐसी तेज धूप निकली कि लोगों के पसीने छूटने लगे. अब आने वाले दिनों में गर्मी का सितम और बढ़ेगा. दिल्ली में शुक्रवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली के मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक जाएगा. इसके बाद 23 और 24 फरवरी को आसमान साफ रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री तक रह सकता है. 25 से 26 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री तक रह सकता है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट के अनुसार दिल्ली में करीब दो हफ्तों बाद बूंदाबांदी हुई है, हल्की बारिश अब रुक चुकी है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है. जिसका असर दिल्ली में होता नहीं दिख रहा. हालांकि महीने के आखिर में जरूर बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके बाद फिर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 24 या 25 फरवरी के आसपास उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है. हालांकि, अभी इसके बार में कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है. दिल्ली में फरवरी के अंतिम दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
IIMCAA अवॉर्ड्स: अंशु गुप्ता, नीलेश मिसरा को एलुमनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड, सर्वप्रिया सांगवान बनीं जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
अक्षय कुमार ने की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ, बोले- फ्रिज में जाकर सो जाती हैं
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
हिमाचल के बर्फीले पहाड़ों के बीच बने Snow Cave Cafe का Video वायरल, यूजर्स बोले- एक भी दीवार हिली तो बाय-बाय, टाटा, खत्म
January 21, 2025 | by Deshvidesh News