Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

हिमाचल के बर्फीले पहाड़ों के बीच बने Snow Cave Cafe का Video वायरल, यूजर्स बोले- एक भी दीवार हिली तो बाय-बाय, टाटा, खत्म 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

हिमाचल के बर्फीले पहाड़ों के बीच बने Snow Cave Cafe का Video वायरल, यूजर्स बोले- एक भी दीवार हिली तो बाय-बाय, टाटा, खत्म

हिमाचल प्रदेश में बर्फीली गुफा के अंदर स्थित एक मनमोहक कैफ़े ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर यूजर्स का ध्यान खींचा है. कंवर पाल सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में हिमालय में बसे इस बेहद खूबसूरत कोने की एक झलक देखने को मिलती है. बर्फ से बने इस कैफे में बैठकर आप कॉफी के साथ मैगी जैसे स्नैक्स का मजा ले सकते हैं.

वीडियो में गुफा की छत पर ढेरों चमकती हुई बर्फ की संरचनाएं नजर आती हैं. नुकीली सुई जैसे ढांचे रोशनी में जगमगाते हुए दिखते हैं. यहां कालीन/गलीचे बिछे हुए हैं. गुफा से परे, एक संकरी धारा देखी जा सकती है जिसके किनारे लोग बर्फीले स्टूल पर बैठे हुए हैं और ड्रिंक और स्नैक्स के मजे ले रहे हैं.

इतनी है एंट्री फीस

वीडियो में कंवर पाल सिंह कहते सुनाई देते हैं कि इस बर्फ की गुफा के अंदर चाय और मैगी जैसी चीजें मिलती हैं और यहां 30 रुपए एंट्री फीस है. कैप्शन में, उन्होंने इस जगह के निर्माण का श्रेय स्थानीय लोगों को दिया “जो बर्फ को बरकरार रखने के लिए हर रात पानी का छिड़काव करते हैं.”

नीचे पूरा वीडियो देखें:

बर्फीली दुनिया में खोए यूजर्स

इस खूबसूरत कैफे के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग कमेंट कर इसे “अद्भुत”, “सुंदर” और “कूल” बता रहे हैं. एक यूजर ने इसे “असली बर्फ की दुनिया” बताया. वहीं कुछ लोग इस स्क्ट्रक्चर को लेकर चिंतित दिखे. एक व्यक्ति ने लिखा, “कल्पना करें कि आप वहां बैठे हैं और अचानक दीवार गिर जाती है.” एक अन्य व्यक्ति इस बात से चिंतित था, “उसके नीचे बैठे किसी व्यक्ति पर एक अच्छा-खासा खंजर गिरता है.”

दुनिया भर के कैफे जो अनूठी विशेषताओं का दावा करते हैं, अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. पिछले दिनों, एक कैफे जहां परिसर के अंदर अल्पाका घूमते हैं, ने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया था. वायरल वीडियो में, प्यारे जानवर भोजन चबाते और एक टेबल से दूसरी टेबल पर चलते हुए दिखाई दे रहे थे. 

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp