Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अक्षय कुमार ने की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ, बोले- फ्रिज में जाकर सो जाती हैं 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

अक्षय कुमार ने की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ, बोले- फ्रिज में जाकर सो जाती हैं

हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं, अपनी खूबसूरती के लिए इस अभिनेत्री को लोग मधुबाला भी कहा करते थे. फूल और कांटे, रोजा, अल्लारी प्रीयूडु, जेंटल जैसे मूवी में भी ये काम करती नजर आईं. हम बात कर रहे है एक्ट्रेस मधु शाह की, जो सालों पहले अक्षय कुमार के साथ भी कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. 20 साल बाद अक्षय कुमार और मधु की तेलुगु फिल्म ‘कन्नप्पा’ के ट्रेलर लांच इवेंट में साथ देखा गया जहां, अक्षय कुमार ने मधु से इतने सालों बाद मिलने पर खुशी जाहिर की, साथ ही उन्होंने मधु की खूबसूरती पर तारीफ करते नजर आए.

अक्षय कुमार ने कहा “मुझे आज इतनी खुशी हुई है कि मैं मधु जी से मिला हूं. मैंने इनके साथ एक फिल्म की थी, जहां इन्होंने बतौर लीड रोल मेरे साथ काम किया. फिल्म का नाम ऐलान था. मैं उसका नाम नहीं भूला हूं, जालिम भी की थी, तो आज मैं बहुत-बहुत खुश हूं इनसे 20 साल बाद मिलकर”. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने मधु की स्टेज पर तारीफ भी की, कहा “ये पहले जैसी ही दिखती हैं और बिलकुल चेंज नहीं हुई हैं, ऐसा लगता है कि रात को फ्रिज में जाकर सो जाती हैं.”

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो तेलुगु फिल्म कान्याप्पा फिल्म में शिवा का रोल करते नजर आएंगे, जो इनका तेलुगु डेब्यू भी है.साथ ही इसमें मधु भी पन्नगा किरदार की भूमिका निभाएंगी. कन्नप्पा में अक्षय कुमार और मधु के अलावा प्रभास, काजल अग्रवाल, शिवा राजकुमार, नयनतारा, ब्रह्मानंदम, मोहनलाल, विष्णु मांचू बतौर मुख्य किरदार काम करते दिखेंगे.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp