दिन में कितनी देर करनी चाहिए एक्सरसाइज, क्या हैं इसके फायदे? ऐसे फॉलो करें हेल्दी लाइफस्टाइल रूटीन
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Healthy Lifestyle: हर किसी को हेल्दी लाइफस्टाइल चाहिए होता है, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में यह सब बहुत मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर लोगों के लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज शामिल नहीं है. हालांकि, हर व्यक्ति को फिट रहने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है. इससे ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी फिट होते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं और शारीरिक नुकसान उठा बैठते हैं. कई लोग जिम में घंटों-घटों एक्सरसाइज करते हैं, जो शरीर के लिए नुकसानदायक होता है. इसलिए हर किसी को अपने शरीर और क्षमता के अनुसार ही एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो करना चाहिए. अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए रोजाना कितनी देर एक्सरसाइज करनी चाहिए.
दिन में कितनी देर एक्सरसाइज करें | How much time should you exercise a day?
हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए हफ्ते में कुल 150 मिनट एरोबिक एक्सरसाइज (यानी एक दिन में 20 मिनट तक) करनी चाहिए. वहीं, सप्ताह में हार्ड एक्सरसाइज के लिए 75 मिनट काफी है, (यानी 10 मिनट तक). एक्सरसाइज करने से शरीर एक्टिव रहता है. दिनभर एनर्जी फील होती है और शरीर के कई रोग भी मिटते हैं. अगर कोई भी जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करता है, तो उसने कई शारीरिक नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.
इस तरीके से खाएंगे अंजीर तो शरीर का कायाकल्प करने से नहीं रोक सकता कोई? फायदे जान चौंक जाएंगे आप
रोजाना एक्सरसाइज में क्या-क्या करें ? | Types of Exercise
1. तेज चलना
2. स्क्वाट्स करना
3. योग करना
4. भारोत्तोलन करना
5. क्रॉस-ट्रेनिंग करना
6. स्पीड वर्कआउट करना
7. लंबी दौड़ लगाना
8. पहाड़ी दौड़ लगाना
9. बैठे रहने के समय में कमी करें
11. सीढ़ियां चढे़ं
12. साइकिलिंग करें
एक्सरसाइज के फायदे | Benefits of Exercise
रोजाना रूटीन एक्सरसाइज करने के एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं. रोजाना एक्सरसाइज करने सेमांसपेशियां में ताकत आती है और शरीर एक्टिव रहता है. इससे शारीरिक वजन कम होता है. मोटापा घटता चला जाता है और शरीर एक अच्छे शेप की ओर बढ़ता है. इतना ही नहीं रोजाना व्यायाम से हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा खत्म होने लगता है. खून में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होने लगता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. एक्सरसाइज करने से सांस की समस्या भी दूर होती है. इसी के साथ ब्लड प्रेशर भी बैलेंस में रहता है. वहीं, रोजाना एक्सरसाइज करने से शरीर से पसीने के जरिए टॉक्सिन्स बाहर आता है और स्किन चमकदार होती चली जाती है.
ज्यादा एक्सरसाइज करने के नुकसान | Disadvantages of over Exercising
अधिकतर फिटनेस एक्सपर्ट का मानना है कि जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करना शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे तक एक्सरसाइज करने के कोई नुकसान नहीं हैं. अगर कोई दिन में 2 से 4 घंटे तक एक्सरसाइज कर रहा है, तो इससे शरीर को लॉन्ग टाइम तक नुकसान पहुंच सकता है. ज्यादा देर तक एक्सरसाइज करने से पहले मांसपेशियां थकने लगती हैं और इनमें दिनभर दर्द बना रहता है. इससे हार्मोनल परिवर्तन आता है. साथ ही टेस्टोस्टेरोन के स्तर में कमी भी आती है. इसके अलावा नींद ना आने की समस्या घर कर जाती है और तनाव होने लगता है.
लंग कैंसर सिर्फ स्मोकर्स को होता है? लंग कैंसर होने पर मौत निश्चित है? डॉक्टर से जानें इस कैंसर के बारे में पूरी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कौन सा चावल आपकी सेहत के लिए सबसे अच्छा है? चावल खाने से कब वजन नहीं बढ़ेगा? एक्सपर्ट ने बताया
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
लॉस एंजेलिस की आग को सुलगाने वाला यह ‘सैंटा एना’ क्या है?
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
आज से शुरू हुआ महाकुंभ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को दी प्रथम स्नान की शुभकामनाएं
January 13, 2025 | by Deshvidesh News