36 साल पहले 26 के हुए चंकी पांडे के बर्थडे पर आया था पूरा बॉलीवुड, सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी पर टिकी थी सबकी नजरें
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे भले ही हिंदी फिल्मों में सुपरस्टार की गिनती में नहीं आते लेकिन एक समय था जब उनकी कई फिल्में बेहद सफल रहीं और चंकी का सितारा बॉलीवुड में चमका. अब 62 साल के हो चुके चंकी पांडे ने अब से करीब 35 साल पहले अपने बर्थडे पर ऐसी शानदार पार्टी दी थी कि लोग देखते ही रह गए थे. इस पार्टी में बड़े-बड़े फिल्मी सितारे नजर आए थे. वहीं चंकी बॉलीवुड की कई हसीनाओं के करीब जाते और अपने बर्थडे को खूब एन्जॉय करते दिखते हैं.
ये सितारे हुए शामिल
26 साल के चंकी पांडे की उस बर्थडे पार्टी में एक्टर रॉयल स्टाइल में नजर आए. ब्लैक कोर्ट के साथ बो पहने वह काफी स्मार्ट लग रहे थे. वहीं इस पार्टी में सनी देओल, रेखा, रंजीत, डैनी और संगीता बिजलानी जैसे स्टार्स भी नजर आए. पार्टी में आने वाली हसीनाओं से चंकी गले लगाकर उनसे बड़े प्यार से मिलते हुए नजर आते हैं.
इस पुराने वीडियो को देख आपकी बीते दिनों की यादें भी ताजा हो जाएंगी. जहां सनी देओल बेहद मासूम और यंग नजर आ रहे हैं. वहीं रेखा अपनी सदाबहार सिल्क की साड़ी और बड़ी सी बिंदी में बालों में गजरा लगाए नजर आती हैं. संगीता बिजलानी, बिजलियां गिराती हुईं वेस्टर्न ड्रेस में अपने बालों में उंगलियां फिराती दिखती हैं. जबकि विनोद खन्ना व्हाइट कलर के शर्ट में नजर आते हैं. सितारों से भरी ये महफिल बॉलीवुड के उस दौर की पार्टीज की झलक दिखाती है, जो अब के समय से काफी अलग है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जिम्मी शेरगिल ने बेटे के बर्थडे पर शेयर की दिल छू लेने वाली फोटो, वीर शेरगिल को देख फैंस कहेंगे- 2000 का जिम्मी शेरगिल
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
Madha Gaja Raja X Review: फिल्म ने हंसा-हंसाकर किया बेहाल, लोग बोले इतनी देर से क्यों आई ये फिल्म
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
पटना के कंकड़बाग इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, मौके पर पहुंचे कई थाना के जवान
February 18, 2025 | by Deshvidesh News