दांतों का पीलापन दूर करने के 5 नेचुरल तरीके, नहीं दिखेगा एक भी दाग, बस आजमा लें घरेलू उपाय
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

Home Remedies To Remove Teeth Yellowness: हर किसी की मुस्कान उसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है, लेकिन अगर दांत पीले हों या उन पर दाग-धब्बे हों, तो मुस्कुराहट पर असर पड़ता है. दांतों का पीलापन कई कारणों से हो सकता है, जैसे गलत खान-पान, सफाई में कमी, तंबाकू या गुटखा का सेवन. कई बार पीले दांत शर्मिंदगी का कारण बनते हैं और लंबे समय तक उन्हें नजरअंदाज करने से दांतों पर दाग-धब्बे और बढ़ने लगते हैं. अगर आप रोज ब्रश करने के बाद भी पीले दांतों से परेशान हैं, तो दांतों को चमकाने के लिए कुछ घरेलू उपाय कारगर साबित हो सकते हैं. यहां हम आपको 5 नेचुरल घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनसे आप दांत चमका सकते हैं.
दांतों को चमकाने के लिए कारगर घरेलू उपाय | Effective Home Remedies For Whitening Teeth
1. बेकिंग सोडा और नींबू का रस
बेकिंग सोडा एक नैचुरल वाइटनिंग एजेंट है और नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड दांतों के दाग हटाने में मदद करता है. एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधे नींबू का रस मिलाएं. इसे ब्रश की मदद से दांतों पर लगाएं. 2-3 मिनट बाद हल्के हाथ से साफ पानी से कुल्ला करें. हालांकि इसे हफ्ते में 2 बार से ज्यादा न करें, वरना दांतों की इनामेल पर असर पड़ सकता है.
2. ऑयल पुलिंग
नारियल तेल दांतों के पीलापन को दूर करने और मसूड़ों को हेल्दी रखने का एक प्राचीन उपाय है. 1-2 चम्मच नारियल तेल मुंह में लें. इसे 10-15 मिनट तक मुंह में घुमाएं. बाद में तेल को थूककर हल्के गर्म पानी से कुल्ला करें. यह दांतों के बैक्टीरिया को खत्म करता है और पीलापन दूर करता है.
यह भी पढ़ें: ये 10 खाने-पीने की चीजें इम्यून सिस्टम को कर सकती हैं बहुत ज्यादा कमजोर, डाइट लिस्ट से आज से ही हटाएं
3. सेब का सिरका
सेब का सिरका दांतों के पीलेपन को हटाने में मदद करता है, क्योंकि इसमें मौजूद एसिडिक गुण दाग-धब्बों को खत्म करते हैं. आधा चम्मच सेब के सिरके को एक गिलास पानी में मिलाएं. इससे कुल्ला करें या ब्रश की मदद से हल्के हाथ से दांत साफ करें. हालांकि इसे नियमित रूप से इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसका एसिड इनामेल को कमजोर कर सकता है.
4. स्ट्रॉबेरी और बेकिंग सोडा पेस्ट
स्ट्रॉबेरी में मालिक एसिड होता है, जो दांतों के पीलेपन को दूर करने में सहायक है. 1-2 स्ट्रॉबेरी को मैश करें. इसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट से 2-3 मिनट तक ब्रश करें और फिर पानी से कुल्ला करें.
5. नीम या बबूल की दातून
नीम और बबूल के पेड़ की दातून प्राचीन समय से दांतों की सफाई के लिए उपयोग में लाई जाती है. सुबह के समय नीम या बबूल की ताजी दातून से दांत साफ करें. यह दांतों को मजबूत बनाता है और पीलापन हटाने में मदद करता है.
दांतों को चमकाने के अन्य तरीके:
- दांतों को दिन में दो बार ब्रश करें.
- शुगर और एसिडिक चीजों का सेवन कम करें.
- हर 6 महीने में डेंटिस्ट से चेकअप कराएं.
Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
घर पर बनाना है चाइनीज रेस्तरां जैसे डंपलिंग्स और डिमसम तो नोट कर लें ये टिप्स, बनेंगे बिल्कुल परफेक्ट
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : कहां देख पाएंगे लाइव लाइव स्ट्रीमिंग, कितने बजे शुरू होगा समारोह, शपथ ग्रहण से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को गोविंदा ने किया रिजेक्ट तो ऋषि, अनिल, जैकी और सनी की चमक गई थी किस्मत- नाम कर देंगे हैरान
February 27, 2025 | by Deshvidesh News