Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Best places to visit in India : भारत की ये 5 जगहें हैं बेहद खूबसूरत, लाइफ में एकबार जरूर घूम आएं 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

Best places to visit in India : भारत की ये 5 जगहें हैं बेहद खूबसूरत, लाइफ में एकबार जरूर घूम आएं

Must visit places in India : क्या आप भी घूमने के शौकीन हैं और हर बार किसी नई जगह की तलाश में रहते हैं, तो हम यहां पर आपको भारत की 5 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको अपने जीवन में एक बार जरूर घूमकर आना चाहिए. जो लोग प्रकृति प्रेमी हैं उनके लिए तो ये जगहें किसी स्वर्ग से कम नहीं है, तो बिना देर किए आइए जानते हैं. 

सुबह की शुरूआत करिए इस Detox drink के साथ, मिलेंगे एक नहीं अनगिनत फायदे

भारत की 5 जगहें जिसे जरूर घूमना चाहिए

1 – धरती का स्वर्ग कश्मीर

अपने जीवन में एकबार कश्मीर जरूर घूमकर आना चाहिए. इसे ‘धरती का स्वर्ग’ भी कहा जाता है. आप यहां पर गुलमर्ग,सोनमर्ग,श्रीनगर घूम सकते हैं. ये सारी जगहें बेहद खूबसूरत हैं. 

क्या घूमें

  • डल झील
  • ट्यूलिप गार्डन
  • शालीमार बाग
  • शंकराचार्य मंदिर
  • निशात बाग
  • निगीन झील

घूमने का सही समय क्या है – ‘कश्मीर’ में घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से अक्टूबर तक है.

2- लक्षद्वीप 

लक्षद्वीप भी भारत की सबसे खूबसूरत जगह है. अगर आपको बीच पसंद है, तो ये जगह बेस्ट है. यह कपल्स के लिए बेस्ट हनीमून प्लेस हो सकता है. 

क्या घूमें

  • बांगरम द्वीप
  • कावारत्ती द्वीप 
  • कलपेनी द्वीप
  • मरीन संग्रहालय
  • कदमत आयलैंड

घूमने का सही समय – अक्टूबर से मई के बीच है.

3- पहाड़ों की रानी ‘हिमाचल’

हिमाचल को ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है. यहां के पहाड़ और हरी भरी वादियां देखकर मन प्रफुल्लित हो जाएगा. 

कहां घूमें

कसौल
मैक्लोड़गंज
लाहुल-स्पिति
धर्मशाला
शिमला
मनाली
कुल्लु
बीर-बिलिंग
 मलाना
 कांगड़ा
डलहौजी
खज्जियार
मशोबरा
पालमपुर
किन्नौर
कुफरी

घूमने का सही समय – हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मई तक का होता है. 

4- केरल 

मानसून में आप केरल भी घूम सकते हैं. यहां की हरियाली और नजारे आपके दिल में उतर जाएंगे. यहां से फिर आपका जाने का मन नहीं करेगा.

कहां घूमें

  •  अल्लेप्पी
  •   मुन्नार
  •  वायनाड
  • थेक्कड़ी
  • श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर

घूमने का सही समय – अक्टूबर से फरवरी तक

5- दार्जिलिंग

अगर आपको चाय के बगाने देखने हैं तो फिर आपके लिए दार्जिलिंग बेस्ट साबित हो सकता है. आप यहां पर अप्रैल से जून तक घूम सकते हैं.

कहां घूमें 

  • नाइटेंगल पार्क 
  • घूम रॉक
  • बतासिया लूप
  • विक्टोरिया वॉटरफॉल
  • टाइगर हिल 
  • सेंथल झील दार्जिलिंग

घूमने का सही समय – दार्जिलिंग घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर तक.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp