गोविंदा ने बताया कौन है वो एक्ट्रेस, जिनके साथ नहीं कोई हिट, फिर भी गाने आज भी है फैंस के फेवरेट
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

गोविंदा की फिल्मों की दिलचस्प बात ये है कि उसमें से कई में नंबर वन जुड़ा हुआ है. नंबर वन का जुड़ना बेवजह भी नहीं है. गोविंदा की बहुत सी फिल्में ऐसी हैं जो जबरदस्त हिट रही हैं. न सिर्फ फिल्में, बल्कि उनकी फिल्मों की हीरोइन के साथ उनकी जोड़ी और उस फिल्म के गाने भी दर्शकों के दिलों पर राज करते रहे हैं. गोविंदा के कंटेम्पररी एक्टर एक्ट्रेस से लेकर उनके फैन्स तक ये जानने को बेताब रहे हैं कि उनकी हर फिल्म इतना हिट कैसे रहती है. अब गोविंदा ने खुद ही इस राज का खुलासा कर दिया है. और, बताया कि उनकी फिल्में इतनी हिट क्यों रहती हैं.
गोविंदा ने किसे दिया क्रेडिट?
कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर गोविंदा ने बतौर गेस्ट शिरकत की. इस शो में कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि आपकी फिल्म हमेशा ही हिट होती रहीं. इसका राज क्या है. गोविंदा ने भी उनके सवाल पर ये राज बताने में देर नहीं की. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म हिट होने का राज हमेशा ही लोग जानना चाहते हैं वो आज इस राज को बता ही देते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्में हिट होने का सबसे बड़ा कारण बनी, उनकी हीरोइन्स. जिनके साथ उनकी जोड़ी बहुत हिट रहीं. इसके अलावा उनकी फिल्मों के गाने भी फिल्म हिट करने में हमेशा अहम रोल प्ले करते रहे.
इस हीरोइन के साथ जोड़ी फ्लॉप गाने हिट
गोविंदा ने ये भी कहा कि उन्होंने जिस जिस हीरोइन के साथ काम किया. उसके साथ जोड़ी इतनी पसंद की गई कि बहुत सी फिल्में कर डालीं. जैसे नीलम कोठारी, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ एक दर्जन फिल्में की. जूही चावला के साथ आधा दर्जन फिल्में कीं. इसके बाद उन्होंने कहा कि बस एक हीरोइन ऐसी रही जिसके साथ फिल्म हिट नहीं रही लेकिन गाने इस कदर हिट हुए कि आज भी हर जगह बजते हैं. ये हीरोइन हैं शिल्पा शेट्टी. जिनके साथ जोड़ी फ्लॉप रही लेकिन गाने खूब हिट हुए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यहां बैठकर देशभर की निगरानी… जानें मॉब लिंचिंग पर मुआवजे वाली मांग पर SC ने ऐसा क्यों कहा?
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
LIVE: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, ठंड से अभी कोई राहत नहीं
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
जॉब शुरू करने के बाद यंगस्टर्स की फिजिकल एक्टिविटी और नींद में गिरावट, 3,000 से ज्यादा लोगों पर की गई स्टडी
January 29, 2025 | by Deshvidesh News