थलपति विजय के बेटे को देखा है ? बिल्कुल पापा का हमशक्ल लगता है जेसन संजय, जल्द फिल्म इंडस्ट्री में हो रही है एंट्री
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

थलपति विजय के बेटे जेसन संजय 25 फरवरी को एक शादी में शामिल हुए. उन्हें मंगलवार को तमिलनाडु के सलेम में पट्टाली मक्कल काची के मानद अध्यक्ष जीके मणि के पोते के रिसेप्शन में देखा गया. शादी में संजय के पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स ने इस पर कमेंट किया कि संजय यंग विजय से मिलते-जुलते हैं. जेसन संजय जो अपने डायरेक्शन की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं ने मंच पर दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते हुए उन्हें बधाई दी. वायरल वीडियो में संजय के हाव-भाव उनके पिता जेसे ही दिखे.
रिसेप्शन के लिए संजय डार्क ब्राउन रंग की शर्ट पहने हुए देखे गए. उन्हें जीके मणि के परिवार के सदस्यों की ओर से शॉल और माला भी दी गई. जेसन संजय लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले आ रही फिल्म से अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अनटाइटल्ड फिल्म में संदीप किशन लीड रोल में होंगे. प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और आने वाले महीनों में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.
— videobackup (@videobacku14271) February 25, 2025
फिल्म की अनाउंसमेंट अगस्त 2023 में की गई थी. एक बयान में संजय ने कहा, “लाइका प्रोडक्शंस जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट करने का मौका मिलना सम्मान की बात है. यह नए टैलेंट को इंस्पायर करने के लिए एक कमाल की जगह रहा है. इसने नए फिल्म मेकर्स के एक नई राह बनाई है. मुझे खुशी है कि उन्हें मेरी स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने मुझे इसे साकार करने की पूरी क्रिएटिव फ्रीडम दी.”
नवंबर 2024 में मेकर्स ने संदीप किशन को हीरो के तौर पर अनाउंस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जेसन संजय ने फिल्मों के डायरेक्शन में अपनी दिलचस्पी जाहिर की. उन्होंने टोरंटो फिल्म स्कूल (1028-2020) में फिल्म प्रोडक्शन डिप्लोमा किया, इसके बाद लंदन में स्क्रीनराइटिंग में बीए (ऑनर्स) किया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Badass Ravi Kumar Review Live: डायलॉग और एक्शन का भरपूर एंटरटेनमेंट है हिमेश रेशमिया की फिल्म, पढ़ें बैडएस रवि कुमार का रिव्यू
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
इसरो के 100वें रॉकेट मिशन में बाधा आई, NavIC को लेकर टेंशन, कारगिल युद्ध से जुड़ा है मामला
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
बॉलीवुड के 8 सितारे जिन्होंने किया धमाकेदार कमबैक, कमाए इतने करोड़ लोग बोले- ओल्ड इज गोल्ड
January 29, 2025 | by Deshvidesh News