GHKKPM: सावी के बाद तेजस्विनी बढ़ाएगी गुम हैं किसी के प्यार में की नई कहानी, एक्ट्रेस वैभवी बोलीं- किसी सपने के सच…
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के फैंस के लिए जबरदस्त ट्रीट आने वाली है, क्योंकि शो में एक नया ट्विस्ट जुड़ने वाला है! ड्रामा, इमोशंस और सस्पेंस से भरी इस नई कहानी में लेजेंडरी रेखा भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी. उनके खास अंदाज में बताया गया ये प्रोमो पहले ही लोगों का ध्यान खींच चुका है। इस बार कहानी नई कास्ट के साथ आगे बढ़ेगी—वैभवी हंकारे (तेजस्विनी), सनम जौहर (रुतुराज) और परम सिंह (नील)का नाम शामिल है. शो की कहानी तेजस्विनी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो अपने बीते कल और आज के बीच में उलझी हुई है. रेखा की जादुई आवाज़ ने इस नए चैप्टर को और खास बना दिया है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है!
प्रोमो में रेखा की आइकॉनिक आवाज़ तेजस्विनी की जर्नी को और गहराई देती है—एक ऐसी औरत जो नील (परम सिंह) के साथ एक बेनाम से रिश्ते में बंधी हुई है, लेकिन उसके दिल में अब भी अपने बीते प्यार रुतुराज (सनम जौहर) के लिए एहसास जिंदा हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे रुतुराज की वापसी तेजस्विनी की ज़िंदगी में भूले-बिसरे जज़्बात फिर से जगा देती है और उसे अपने अतीत के दर्द से दोबारा रूबरू होना पड़ता है. रेखा की इमोशनल नरेशन इस कहानी को एक अलग ही गहराई देती है, जहां अधूरे प्यार और अंदरूनी संघर्ष की जर्नी सच में महसूस होती है. क्या तेजस्विनी अपने दिल की आवाज सुन पाएगी या फिर वो अतीत और वर्तमान के इस कश्मकश में उलझकर रह जाएगी?
‘गुम है किसी के प्यार में’ में तेजस्विनी का किरदार निभा रहीं वैभवी हंकारे के लिए यह सफर बेहद खास रहा है, खासतौर पर जब उन्हें रेखा जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. अपनी खुशी जाहिर करते हुए वैभवी कहती हैं, “रेखा जी के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है. अपने करियर की शुरुआत में ही यह अनुभव पाना मेरे लिए सम्मान और आभार से भरा पल है. वह ग्रेस, चार्म और टाइमलेस ब्यूटी की मिसाल हैं, और उनके साथ काम करके मैं खुद को बेहद लकी महसूस कर रही हूं. रेखा जी की परफॉर्मेंस को इतने करीब से देखना और उनके जादुई ऑरा को महसूस करना एक अनमोल अनुभव था, जिसे वह हमेशा याद रखेंगी. हमारे शो को दर्शकों तक पहुंचाने का इससे आइकॉनिक तरीका और कोई नहीं हो सकता था.अब फैंस भी बेसब्री से इस नए चैप्टर को देखने के लिए तैयार हैं!”
वैभवी आगे कहती हैं, “‘गुम है किसी के प्यार में’ के चौथे सीजन को लीड करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. यह शो लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है, और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. आगे की जर्नी इमोशंस, रोमांच और ऐसी कहानियों से भरी होगी, जो दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं देगी. हर किरदार की कहानी इस तरह सामने आएगी कि लोग इससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. मुझे इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला, इसके लिए मैं खुद को बेहद लकी मानती हूं. और इस खास सफर को और भी यादगार बना दिया रेखा जी ने – वो सिर्फ एक दिग्गज एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि सिनेमा, ग्रेस और एक्सीलेंस का एक इंस्टिट्यूशन हैं. उनके साथ स्क्रीन शेयर करना किसी जादू से कम नहीं था, एक ऐसा पल जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी!”
वो आगे कहती हैं, “गुम है किसी के प्यार में’ को रेखा जी जैसी लेजेंडरी आइकॉन द्वारा इंट्रोड्यूस किया जाना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है. उनकी आवाज़, उनकी मौजूदगी और जिस गरिमा और प्यार के साथ उन्होंने हमारे शो को प्रस्तुत किया, उसने इस पल को वाकई आइकॉनिक बना दिया. यह जानते हुए कि हमारी जर्नी उनकी शुभकामनाओं के साथ शुरू हुई है, मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत और मोटिवेटेड महसूस कर रही हूं. यह एक असाधारण सफर की शुरुआत है, और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक भी इस इमोशनल और रोमांचक जर्नी का हिस्सा बनकर इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमने इसे बनाने में महसूस किया है!”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हमास के कब्जे से रिहा होंगे 6 इजरायली बंधक, 22 फरवरी को मिलेगी गुलामी से मुक्ति
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर BJP सांसदों ने सोनिया गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का दिया नोटिस
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
बाबा सिद्दीकी को अनमोल विश्नोई ने क्यों मरवाया? पढ़ें आरोपी का इकबालिया बयान
January 28, 2025 | by Deshvidesh News