तेजी से करना है वजन कम तो अपनाएं ये तरीका, 1 महीने में सपाट हो जाएगा आपका पेट
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Weight loss tips : क्या आप अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो फिर हम यहां पर आपको बहुत ही असरदार और कारगर तरीका बता रहे हैं, जिससे आप अपने पेट की चर्बी को कम करके अपनी बॉडी को दोबारा से शेप में ला सकते हैं. इसके लिए आपको सही आहार, व्यायाम और जीवनशैली को फॉलो करना होगा. तो बिना देर किए आइए जानते हैं…1 महीने की वेट लॉस जर्नी में आपको क्या-क्या काम करना है.
बढ़ते वजन को कैसे करें कंट्रोल
– अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं, तो फिर पोषण से भरपूर, कम कैलोरी वाले फूड आइटम का सेवन करें जैसे कि फल, सब्जियां, दाल, सलाद आदि.
– वहीं, आप अपनी वेट लॉस डाइट में प्रोटीन (चिकन, अंडे, दाल, दही) और फाइबर (फलों, सब्ज़ियों, साबुत अनाज) से भरपूर फूड शामिल करें. ताकि आपको भूख कम लगे. इससे आपको अपने वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी
– इसके अलावा शक्कर और जंक फूड का सेवन बिल्कुल न करें, क्योंकि ये शरीर में फैट को इक्टठा करने का काम करते हैं, जिससे तेजी से आपका वजन बढ़ता है.
– साथ ही आप दौड़ना, साइक्लिंग, तैरना, जैसी एक्टिविटीज को अपनी रूटीन का हिस्सा बनाएं. ये कैलोरी जलाने में मदद करते हैं और वजन घटाने में भी आपकी सहायक होते हैं.
– वजन को कंट्रोल करने के लिए आप कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूरी पिएं, ताकि पेट साफ रहे. इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है.
– साथ ही आप सुबह में स्मूदी और हर्बल चाय का सेवन करें, जो आपका वजन तेजी से घटाने में मददगार हो सकती है, जैसे ग्रीन टी, अदरक-नींबू की चाय.
– नींद की कमी से मेटाबोलिज्म धीमा पड़ सकता है और वजन बढ़ सकता है. इसलिए आप हर दिन कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर पूरी करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली विधानसभा में पहली बार सीएम और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगी महिलाएं, आतिशी चुनी गई नेता विपक्ष
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ भगदड़ पर बोलते हुए फफक पड़े CM योगी, मृतकों के परिजनों को 25 लाख मदद, न्यायिक जांच का ऐलान
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
चाय की महक चायवाले से बेहतर कोई नहीं समझ सकता: गुवाहाटी में बोले पीएम मोदी
February 24, 2025 | by Deshvidesh News