Ramdan 2025: भारत में आज से शुरू हो रहा है रमजान, सभी को दीजिए इस दिन की मुबारकबाद
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

Ramdan 2025: इस्लाम में रमजान को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. रमजान के दौरान एक महीने रोजे रखे जाते हैं जिसमें दिनभर पानी तक नहीं पिया जाता है. सुबह की शुरूआत सहरी और शाम इफ्तार के साथ खत्म होती है और दिनभर अल्लाह की इबादत की जाती है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, आज 1 मार्च, शनिवार की रात चांद नजर आएगा और रोजे रखे जाने शुरू हो जाएंगे. इस साल 30 या 31 मार्च के दिन ईद (Eid) मनाई जाएगी और इसके साथ ही रमजान का महीना खत्म हो जाएगा.
Amalaki Ekadashi 2025: इस दिन रखा जाएगा आमलकी एकादशी का व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अलग-अलग देशों में रमजान की तारीख
- सऊदी अरब में रमजान का चांद 28 फरवरी, शुक्रवार के दिन दिखने से रोजे रखने की शुरूआत 1 मार्च, शनिवार से हो रही है.
- यूनाइटेड अरब अमिरात में 1 मार्च से रमजान की शुरूआत हो रही है.
- पाकिस्तान में 1 मार्च को चांद नजर आने की संभावना है इस चलते पाकिस्तान में भी भारत की ही तरह 1 मार्च से रमजान का महीना शुरू होगा.
इन संदेशों से सभी को दीजिए रमजान की मुबारकबाद
इस रमजान आपकी हर दुआ कुबूल हो, आप हमेशा खुश रहें.
रमजान मुबारक!
रब की रहमतों का साया बना रहे, हर इबादत का सिला आपको मिले.
रमजान मुबारक!
रमजान लाए खुशियों की बहार, यही मांगते हैं हम रब से हर मुराद.
रमजान मुबारक!
इस रमजान खुशियां आपकी देहलीज को चूमें, ऐसी मेरी ख्वाहिश है.
रमजान मुबारक!
चांद निकल आया है, नूर आसमान पर छाया है , खुशियां धरती पर बिखरी हैं, ऐसा रमजान का महीना आया है.
रमजान मुबारक!
रमजान में किया गया सजदा सीधे अल्लाह तक जाता है। अल्लाह आपकी इबादत कबूल करे!
रमजान मुबारक!
सजदा कर लो रब की बारगाह में, यह महीना है रहमत और बरकत का.
रमजान मुबारक!
जो इंसान रमजान में सच्चे दिल से इबादत करता है, उसके गुनाह ऐसे माफ होते हैं जैसे नया जन्म मिला हो।
रमजान मुबारक!
रमजान में दिया गया हर सदका और जकात अल्लाह की रहमत को कई गुना बढ़ा देता है. नेकियों की राह पर चलें!
रमजान मुबारक!
रमजान का चांद चमका, हर तरफ रोशनी फैल गई। अल्लाह आपकी जिंदगी में भी इसी तरह उजाला भर दे!
रमजान मुबारक!
रमजान आया है, नेमतें लाया है. रहमत की बारिश में खुद को भिगो लो और अल्लाह के करीब आ जाओ!
रमजान मुबारक!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आपने भी साल 2025 में हेल्दी रहने के लिए लिया था संकल्प और अब वो टूट रहा है, तो हिम्मत ना हारे…
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
बच्चे की याददाश्त है कमजोर, तो आज से ही खिलाना शुरू कर दें ये एक ड्राई फ्रूट, पढ़ते ही दिमाग में छप जाएगी…
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
गाजा पट्टी को अपने “अधीन” लेगा अमेरिका… बोले डोनाल्ड ट्रंप
February 5, 2025 | by Deshvidesh News