तंदूरी नाइट्स के बाद तंदूरी डेज लेकर आए हिमेश रेशमिया, एक बार सुन लिया तो जुबान पर चढ़ जाएगा ये गाना
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

हिमेश रेशमिया की मचअवेटेड बैडएस रविकुमार का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट डांस एंथम, “तंदूरी डेज” के साथ एक बार फिर से धूम मचा दी है. फिल्म के ट्रेलर और गानों की जबरदस्त सफलता के बाद, जिसे सभी प्लेटफॉर्म पर 1 बिलियन से ज्यादा बार देखा गया और हिमेश रेशमिया के चैनल पर 250 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. यह नया ट्रैक चार्ट पर छा जाने और बॉलीवुड की अगली सनसनी बनने के लिए तैयार है.
‘तंदूरी डेज’ एक हाई-एनर्जी डांस नंबर है जिसमें खुद हिमेश रेशमिया ने आवाज के साथ-साथ अदिति सिंह शर्मा की आवाज भी सुनाई देती है. ‘तंदूरी डेज’ का म्यूजिक वीडियो गाने की तरह ही लाइव और एनर्जेटिक है. इसमें हिमेश रेशमिया शानदार सनी लियोनी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
“तंदूरी डेज” बदमाश रवि कुमार के गानों की पहले से ही इंप्रेसिव लाइनअप में एक और नाम जुड़ गया है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म का म्यूजिक चर्चा में है जिसमें रोमांटिक ‘तेरे प्यार में’, दमदार एंथम ‘दिल के ताज महल में’, सुनिधि चौहान का ‘हुकस्टेप हुक्का बार’ और हिमेश और श्रेया घोषाल का गाना “बाजार-ए-इश्क” जैसे हिट गाने शामिल हैं. हर ट्रैक ने फैन्स को इंप्रेस किया है और “तंदूरी डेज” भी इससे अलग नहीं है जिसने फिल्म की पोजीशन को एक म्यूजिकल के तौर पर सेट किया है.
बैडऐस रवि कुमार कब होगी रिलीज ?
अपने म्यूजिक से परे बदमाश रवि कुमार में हिमेश रेशमिया ने रवि कुमार का रोल निभाया है साथ ही प्रभु देवा ने स्टाइलिश विलेन कार्लोस पेड्रो पैंथर का किरदार किया. फिल्म में कीर्ति कुल्हरी, सनी लियोन और नवोदित सिमोना भी अहम किरदारों में हैं. सनी लियोन की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस ने म्यूजिक वीडियो में और चार चांद लगा दिए हैं.
कीथ गोम्स के डायरेक्शन और हिमेश रेशमिया मेलोडीज के बैनर तले बनी बैडएस रवि कुमार रेट्रो बॉलीवुड कहानी कहने का एक बड़ा जश्न है. बंटी राठौर के दमदार डायलॉग और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन के साथ यह फिल्म एक फुल मनोरंजन करने वाली फिल्म होने का वादा करती है. 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार, ‘तंदूरी डेज’ ने बैडएस रवि कुमार को लेकर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है और यह हर जगह प्लेलिस्ट और डांस फ्लोर पर धूम मचाने के लिए तैयार है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जिसकी तेज रफ्तार गेंद के आगे छूटते थे क्रिकेटरों के पसीने, शाहिद कपूर के साथ कुछ यूं आया नजर
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी, जिन्हें देख घूम जाएगा दिमाग
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ 2025: शनिवार सुबह 9 बजे तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
February 15, 2025 | by Deshvidesh News