जो जीता वही सिंकदर एक्ट्रेस 11 साल बाद कर रही हैं टीवी पर वापसी, इस शो में करछी चलाती आएंगी नजर
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में शामिल होने के लिए तैयार हैं. 90 के दशक की स्टार ने आज कुकिंग बेस्ड शो के लिए शूटिंग शुरू कर चुकी हैं. यह उनका पहला फुल टेलीविजन प्रोजेक्ट है. रियलिटी शो से जुड़े एक सोर्स ने इंडिया टुडे डिजिटल को बताया कि एक्ट्रेस से शो में शामिल होने के लिए शुरू से ही कॉन्टैक्ट किया गया था लेकिन तब बात नहीं बन पाई. उन्होंने कहा, “आयशा शो में शामिल होने के लिए काफी एक्साइटेड थीं और जब मेकर्स किसी नए चेहरे के आने की संभावना पर चर्चा कर रहे थेॉ तो उन्होंने फिर से उनसे संपर्क किया. इस बार डील जल्दी ही फाइनल हो गई और उन्होंने तुरंत शूटिंग शुरू कर दी. सीजन अच्छी तरह से शेप ले रहा है और आयशा के शामिल होने से शो में एक नया आयाम जुड़ जाएगा.”
जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, सोचा ना था और उमराव जान जैसी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए जानी जाने वाली आयशा ने 2022 में हश हश और 2023 में हैप्पी फैमिली: कंडीशन्स अप्लाई के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखा.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के नए सीजन में दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, फैजल शेख और तेजस्वी प्रकाश जैसे सितारों की भरमार है, जबकि फराह खान होस्ट हैं. जज शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार शो में वापसी कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर जल्द ही सोनी टीवी पर होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रोजगार के लगातार बढ़ रहे अवसर, EPFO से दिसंबर में जुड़े 16.05 लाख सदस्य
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य को विकसित, आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें: CM योगी
January 24, 2025 | by Deshvidesh News